सचिन बजाजधर्मेश जैनश्री १०८ आचार्य सुमतिसागर दिगम्बर जैन औषधालय (नि : शुल्क धर्मार्थ) महावीर मार्ग केसरगंज अजमेर के द्वि वार्षिक चुनावी सम्पन्न हुए जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष श्री धर्मेश जैन साहबजाज एवं उपाध्यक्ष श्री राकेश मंत्री श्री सचिन बजाज उपमंत्री श्री सुभाष चडोसिया कोषाध्यक्ष श्री सुनील साहबजाज आंतरिक लेखा निरीक्षक श्री सुनील ढिलवारी सर्व सम्मति से चुने गए । यह संस्था जैसबाल समाज अजमेर की एक विशेष पहचान बनाये हुये है इस औषधालय से प्रतिदिन 400 मरीज लाभन्वित होते है यहाँ आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से नि:शुल्क उपचार किया जाता है नवीन कार्यकरणी में सदस्यगण
श्री वीरेन्द्र कुमार ठकुरिया, मनोज जैन कोलानायक, विनीत उन्नैरिया, राहुल पचकिया, अशोक कुमार एडवोकेट चुने गए ।