अतिक्रमण भूमि पर एडीए ने लगाए अपना बोर्ड

सचिव किशोर कुमार के आदेश पर हुई त्वरित कार्रवाई
सीईओ नगर निगम से अमरदीप कॉलोनी वासियों ने की स्मार्ट सिटी के तहत उद्यान बनवाने की मांग

आज दिनांक 15 नवंबर 2019 को अमरदीप कॉलोनी विकास समिति की तरफ से नगर निगम पर प्रातः 11:00 पहुंचकर नगर निगम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्मय गोपाल से मिलकर उनका गुलदस्ता देकर अभिनंदन और स्वागत किया, तथा साथ ही अजमेर शहर में लगातार हो रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद प्रेषित किया और स्मार्ट सिटी के तहत उद्यान बनाने की मांग की गई, अमरदीप विकास समिति के अध्यक्ष आनंद माथुर ने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण की आरपीएससी कॉलोनी अमरदीप कॉलोनी के बीच में काफी सारी जमीन रिक्त पड़ी है जिसकी वजह से वहां पर गंदगी का ढेर और कूड़ा करकट जमा हो गया है इस कॉलोनी में लगभग 600 परिवार निवास कर रहे हैं उद्यान के लिए स्मार्ट सिटी के तहत जो उद्यान बनाने वाले हैं ,उसमें इस पार्क को लिया जाए जिससे कॉलोनी वासियों को उद्यान का फायदा मिल सके
मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्मय गोपाल ने अमरदीप वासियों को पूर्ण विश्वास दिलाया की इस जमीन पर एक सुंदर उद्यान बनाया जाएगा और एडीए की जमीन है तो उनसे बात करके उन्हें स्मार्ट सिटी के तहत बजट देकर निर्माण कराया जाएगा साथ ही एडीए के ज्वाइंट कमिश्नर इंद्रजीत सिंह को फोन करके इस जमीन की वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा सभी को उनसे मिलने का भी का कहा तथा उसके बाद अमरदीप कॉलोनी विकास समिति के सभी पदाधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव इंदरजीत सिंह से मिले तथा इस बेशकीमती जमीन के बारे में बताया गया तथा उद्यान बनाने की मांग को दोहराया गया,
अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार से गुरुवार को कॉलोनी वासी अतिक्रमण से परेशान होकर उनसे मिले थे जिसका परिणाम आज एडीए दल की त्वरित कार्रवाई से करोड़ों की जमीन जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर लिया गया तथा यहां पर आज जेसीबी मशीन तथा पूरी टीम के साथ अतिक्रमण साफ करते हुए अजमेर विकास प्राधिकरण के 3 बोर्ड इस जमीन पर चिन्हित कर लगा दिए गए साथ अमरदीप विकास समिति ने त्वरित कार्रवाई के लिए सचिव किशोर कुमार का धन्यवाद और आभार प्रकट किया आज प्रतिनिधिमंडल अमरदीप विकास समिति के अध्यक्ष आनंद माथुर सचिव अशोक बंदवाल , त्रिलोक ब्लूचि, संरक्षक डॉ अरविंद शर्मा , शैलेंद्र शर्मा राजेश जैन, दिव्य प्रकाश उपाध्याय , नरेंद्र शेखावत, मूलचंद मोटवानी, आनंद ,झामन दास , मुकेश साहनी, मनीष अग्रवाल, नरेंद्र सिंह , विजय माथुर , अक्षय सिंह , मुकेश जांगिड़* आदि उपस्थित थे

अध्यक्ष
आनंद माथुर
अमरदीप विकास समिति
Mo.9887889242

error: Content is protected !!