मुख्यमंत्री सोमवार को अजमेर में

अजमेर, 17 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार 18 नवम्बर को हैलीकॉप्टर द्वारा प्रातः 11 बजे अजमेर पहुंचेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे ।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रातः 11.30 बजे जवाहर रंगमंच पर आयोजित पं. जवाहर लाल नेहरू जयन्ती के उपलक्ष्य में बाल अधिकार सप्ताह के तहत बाल संगम कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके पश्चात वे आजाद पार्क जाएंगे जहां शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील के नवीन भवन एवं राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय लोहागल ग्राम के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे तथा जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वे दोपहर 2.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

मुख्यमंत्री की यात्रा के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 17 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की 18 नवम्बर को अजमेर यात्रा के दौरान कानून, शांति एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस लाइन हेलीपेड पर एडीए के उपायुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह एवं उप पंजीयक श्री सांवरलाल को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जबकि हेलीपेड से जवाहर रंगमंच, आजाद पार्क, सर्किट हाउस व वापसी के लिए एडीए के उपायुक्त श्री हाकम खान को, मुख्यमंत्री की सम्पूर्ण कार्यक्रमों के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विशेषाधिकारी श्री अरविंद कुमार सेंगवा एवं तहसीलदार श्रीमती प्रीति चौहान को, जवाहर रंगमंच के लिए उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अर्तिका शुक्ला, एडीए के सचिव श्री किशोर कुमार, डिस्कॉम के सचिव प्रशासन श्री एन.एल.राठी, एडीए के उपायुक्त श्री रामचन्द्र, लोक सेवा आयोग की उपसचिव श्रीमती नीतू यादव को, आजाद पार्क के लिए उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक श्री भगवत सिंह राठौड़, नगर निगम के उपायुक्त श्री अशोक कुमार मीणा, जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश गोयल, उपनिदेशक कृषि श्री बी.एस. राठौड़ को तथा सर्किट हाउस के लिए एमडीएस विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री संजय माथुर, जिला रसद अधिकारी श्री अंकित पचार तथा उपनिदेशक कृषि विस्तार श्री वी.के. शर्मा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

error: Content is protected !!