अधिकारी अपने जिम्मे का कार्य व्यवस्थित रूप से करें – जिला कलक्टर

अजमेर, 17 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की सोमवार को अजमेर यात्रा सुव्यस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी अपने-अपने जिम्मे का कार्य व्यवस्थित रूप से करें।
जिला कलक्टर रविवार शाम कलक्टे्रट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री की यात्रा के कार्यक्रम स्थलों पर पेयजल, टॉयलेट, साफ सफाई, अग्नि शमन, खाद्य सामग्री जांच, सेफ हाउस, प्रोटोकोल, मार्ग के पेचवर्क, विद्युत आपूर्ति सहित मंच संचालन आदि की व्यवस्था रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, उपवन संरक्षक सुदीप कौर, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, एडीए के सचिव श्री किशोर कुमार, उपखण्ड अधिकारी अर्तिका शुक्ला सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मतगणना दलों का अन्तिम रैण्डमाईजेशन 18 नवम्बर को
अजमेर 17 नवम्बर। जिले में आयोजित हो रहे नगर निकाय आम चुनाव 2019 की मतगणना के लिए नियुक्त दलों का अन्तिम तृतीय रैण्डमाईजेशन राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की उपस्थिति में एनआईसी कक्ष में 18 नवम्बर को सायं 4 बजे होगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने दी।

भूमि विकास बैंक की आम सभा 30 को
अजमेर, 17 नवम्बर। अजमेर सहकारी भूमि विकास बैंक की वार्षिक साधारण सभा आगामी 30 नवम्बर को सहकार भवन घूघरा घाटी सभागार में दोपहर 11.15 बजे आयोजित की जाएगी। बैंक के सचिव ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!