नाले पर अतिक्रमण और साफ-सफाई पर त्वरित कार्रवाई

अमरदीप विकास समिति के नाले को सफाई करने की मांग

आज दिनांक 20-11-2019 को अमरदीप विकास समिति के पदाधिकारी सीओ नगर निगम चिन्मय गोपाल से ज्ञापन देकर मांग की गई थी की, अमरदीप कॉलोनी पीछे वर्षों से एक नाला है गहरा नहीं होने के कारण तथा नाले में कई दिनों से सफाई नहीं होने के कारण बहुत बड़ी बड़ी झाड़ियां और बबूल के पेड़ उग गए हैं, तथा मिट्टी नाले में ऊपर तक भर गई है , जिसकी वजह से बरसात में उसका पूरा पानी अमरदीप कॉलोनी के निवासियों के घरों तक भर जाता है और कई लोगों ने उस पर अतिक्रमण करके उसको छोटा किया जा रहा है इस मांग को लेकर सीईओ नगर निगम से अमरदीप विकास समिति के पदाधिकारियों मिले और उसे इस समस्या से अवगत कराया

सीओ नगर निगम कॉलोनी वासियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनते हुए तुरंत आदेश दिए और निगम की टीम को नाले को सफाई करने के लिए रवाना किया तथा इसमें जितने भी अवरोधक हैं उन्हें मुक्त करने का आदेश दीया इस पर त्वरित कार्रवाई आज निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी सहित पूरा दलबल ने नाले की सफाई का अभियान किया तथा वर्षों से जो अमर दीप विकास समिति की मांग है, उसको पूरा किया गया , अमरदीप विकास समिति के अध्यक्ष आनंद माथुर ने पूरी विकास समिति की तरफ से सीईओ नगर निगम का आभार प्रकट किया तथा उनका अजमेर के विकास में लगातार प्रयास को अजमेर के हित में शानदार कदम बताया ,साथ ही वार्ड 60 के पार्षद चंद्रेश सांखला ने खड़े होकर इस नाले की सफाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया उसके लिए भी कॉलोनी वासियों ने उनका आभार और धन्यवाद प्रकट किया, सीओ मैडम से मुलाकात करने में विकास समिति के पदाधिकारियों प्रतिनिधिमंडल अमरदीप विकास समिति के अध्यक्ष आनंद माथुर सचिव अशोक बंदवाल , त्रिलोक ब्लूचि, संरक्षक डॉ अरविंद शर्मा , शैलेंद्र शर्मा राजेश जैन, दिव्य प्रकाश उपाध्याय , नरेंद्र शेखावत, मूलचंद मोटवानी, आनंद ,झामन दास , मुकेश साहनी, मनीष अग्रवाल, नरेंद्र सिंह , विजय माथुर , अक्षय सिंह , मुकेश जांगिड़* आदि उपस्थित थे

अध्यक्ष
आनंद माथुर
अमरदीप विकास समिति
Mo.9887889242

error: Content is protected !!