वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चतुर्वेदी और मनोज आहूजा को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर समारोह आयोजित

केकड़ी 23 नवम्बर। *(मनोज गुर्जर)* केकड़ी विधानसभा ग्रामीण पत्रकार संघ द्वारा वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेंद्र चतुर्वेदी और डॉ. मनोज आहूजा को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर शनिवार केकड़ाधीश बालाजी प्रांगण मे आयोजित किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि आईएफडब्ल्युजे के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ थे। अध्यक्षता आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष मनवीर सिंह ने की।विशिष्ट अतिथि के रुप में आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा आईएफडब्ल्यूजे के जैसलमेर जिला अध्यक्ष मानसिंह देवड़ा भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत संघ के संरक्षक तिलक माथुर,अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव ने माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि आई एफ डब्ल्यू जे देश के साथ ही राजस्थान प्रदेश का भी अग्रणी पत्रकार संगठन है। जिसके संपूर्ण राजस्थान में दो हजार से ज्यादा सक्रिय सदस्य है। संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकार हितों की रक्षा करना है। उन्होने कहा कि वर्तमान युग में पत्रकारिता करना बहुत बड़ी चुनौती है। पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए ढाई वर्ष पूर्व से एक मसौदा संगठन ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाया था। इस मसौदे को दो सप्ताह पूर्व ही छत्तीसगढ़ सरकार ने इसको लागू करने की कवायद शुरू दी है।अब राजस्थान सरकार को इस विषय पर निर्णय लेना है। जो उनके पास विचाराधीन है। प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने संगठन की कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। पत्रकार व साहित्यकार डॉ. सुरेंद्र चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज पत्रकारिता करना कठिन है। सच्चाई लिखना मुश्किल है। उन्होने कहा कि पत्रकार संगठित रहें और अपने हितों के लिए संघर्ष करते रहे। एक दिन आप की जीत होगी और आपके सुरक्षा के लिए सरकार को सुरक्षा कानून बनाना पड़ेगा। संगठन के जिला अध्यक्ष मनवीर सिंह ने संगठन की रूपरेखा बताते हुए *आगामी 12 जनवरी 2020* को पुष्कर में संगठन का संभाग स्तरीय अधिवेशन कराने की जानकारी देते हुए सभी सदस्यों से सक्रियता से उसमें भाग लेने की अपील की। उन्होने कहा कि आज के समय में पत्रकारों को संगठित होने की जरुरत है। समारोह में डॉ. सुरेन्द्र चतुर्वेदी व डॉ. मनोज आहूजा का ग्रामीण पत्रकार संघ की और से डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर सम्मान किया गया।इस अवसर पर जिले के तीन उपखंंड अध्यक्षो का भी मनोनयन किया गया जिसमें केकड़ी उपखंंड अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव , सरवाड़ उपखंंड अध्यक्ष विजय पाराशर व भिनाय उपखंंड अध्यक्ष सुनील शर्मा का मनोनयन किया गया। समारोह के अंत मे संघ के संरक्षक तिलक माथुर ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर संघ के संरक्षक तिलक माथुर,अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव, महासचिव मनोज गुर्जर,उपाध्यक्ष दरियाव नाथ योगी,राधेश्याम धाकड़,विजय पाराशर,अनिल राठी,सुरेश भाटी,नवीन वैष्णव, जितेंद्र मुणोत,महावीर सेन, प्रेमचंद पीपाड़ा,हेमंत प्रजापति भेरू सिंह राठौड़,इमरान टांक, चंद्रप्रकाश शर्मा,सुरेश कुमार शर्मा, रमेश पाराशर,ज्ञाता जैन, सिकंदर अली,राजेश शर्मा, घनश्याम कुमावत,दिनेश चतुर्वेदी, हंसराज खारोल,सतनारायण पाठक,बालूराम धाकड़, शंकर खारोल,घनश्याम सिंह राठौड,दिनेश कुमार जांगिड़, समद अली,जीवराज प्रजापति, राजेश शर्मा,घनश्याम कुमावत, ललित नामा,गिरधर गोपाल सहित जिले के करीब सौ से अधिक पत्रकार मौजूद थे।

error: Content is protected !!