अजमेर-पुणे स्पेशल (एक तरफा) रेलसेवा का संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-पुणे स्पेशल (एक तरफा) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 09629, अजमेर-पुणे (एक तरफा) स्पेशल रेल सेवा दिनांक 02.12.19 को अजमेर से 07.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.20 बजे पुणे पहुचेगी।
यह रेल सेवा मार्ग के किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, भवानी मण्डी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल और लोनावाला स्टेशनों पर ठहराव करेगी| इस गाडी में 12 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें।
दोहरीकृत रेल मार्ग से ट्रेनों का संचालन शुरू
कल दिनांक 28.11.19 को रेल संरक्षा आयुक्त, पश्चिमक्षेत्र, मुम्बई श्री आर के शर्मा द्वारा अजमेर मंडल के अजमेर-पालनपुर खंड पर मांगलियावास-दौराई स्टेशनों के बीच लगभग 19 किलोमीटर रेल मार्ग के दोहरीकरण के निरीक्षण व स्वीकृति के पश्चात् आज दिनांक 29.11.19 से इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है | इस दोहरीकृत मार्ग पर पहली ट्रेन मालगाड़ी चलायी गयी तत्पश्चात अहमदाबाद –नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का संचालन किया गया | इस दोहरीकृत रेल मार्ग से रेल यातायात प्रारंभ हो जाने से इस खंड पर गाडिओं का संचालन आसान होगा ओर अधिक रेल सेवाओं का संचालन किया जा सकेगा और रेल यात्रियों के समय की बचत होगी क्योंकी गाडिओं को क्रासिंग हेतु स्टेशनों पर रोकने की आवश्यकता कम होगी |
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!