श्रेष्ठ प्रदर्शन पर डिविजनल चीफ कमिश्नर स्काउट व गाइड शील्ड भीलवाड़ा को

अजमेर, 3 दिसम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय अजमेर के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता रैली (जम्बूरेट) में अंतिम दिवस मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किये गये, जिसमें भीलवाड़ा जिले ने बाजी मारी।
रैली के मुख्य संरक्षक महेन्द्र विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन सम्पूर्ण आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। साथ ही जम्बूरेट की प्रशासनिक व वित्तीय व्यवस्थाओं मे मनोज कुमार शर्मा मण्डल कोषाध्यक्ष अजमेर , देवीसिंह कच्छावा मण्डल सचिव का सक्रिय सहयोग रहा।

मण्डल प्रतियोगिता रैली में कुल 17 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई
रैली संचालक व सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री विनोद दत्त जोशी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के स्थानीय संघ बनेड़ा ने मार्च पास्ट, अनुशासन व समय की पाबन्दी, कैम्प फायर, स्किल-ओ-रामा, भाषण प्रतियोगिता, प्राथमिक सहायता, पायनियरिंग, पिरामिड, जिला स्तर पर कलर पार्टी, जिला गेट, में भीलवाड़ा जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार नागौर जिले के जायल स्थानीय संघ ने शिविर कला(केम्प क्राफ्ट),फूड प्लाजा, ट्रुप रिकार्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया व जिला स्तर पर नागौर ने प्रदर्शनी, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, झांकी प्रदर्शन, आपदा प्रबंधन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
टोंक जिले के निवाई स्थानीय संघ ने ईको मेला में प्रथम स्थान, जिला स्तर पर टोंक ने लोक गीत एवं नृत्य ,व्यायाम प्रदर्शन, एवं बैण्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अजमेर जिले के स्थानीय संघ आदर्श नगर ने समाज सेवा, किशनगढ़ स्थानीय संघ ने पोस्टर प्रतियोगिता व केकड़ी स्थानीय संघ ने दक्षता बैज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार गाइड विभाग में बनेडा(भीलवाड़ा) ने कैम्प फायर, प्राथमिक सहायता, पायनियरिंग, पिरामिड, व जिला स्तर पर भीलवाड़ा ने शिविर कला व कैम्प क्राफ्ट, ट्रुप रिकार्ड, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नागौर जिले के नावां स्थानीय संघ ने प्रथम स्थान , टोंक जिले ने जिला स्तर पर दक्षता बैज, निवाई स्थानीय संघ ने मार्चपास्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट , गाइड, स्थानीय संघ, जिला को उच्च स्तरीय शील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके उपरान्त झण्डा अवतरण व राष्ट्रगान के साथ मण्डल प्रतियोगिता रैली (जम्बूरेट) के समापन की घोषणा के साथ जम्बूरेट सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता रैली में शैलेश कुमार पलोड लीडर ट्रेनर के नेतृत्व में सुनील कुमार सोनी, देवाराम , महेन्द्र बागड़ी सहित कुल 47 सर्विस रोवर/रेंजर ने पूरी प्रतियोगिता रैली के दौरान कठिन सेवाएं देते हुए 28 एडवेंचर बेस बनाए गए। सभी सर्विस रोवर्स/रेंजर्स की सेवाए सराहनीय रही।
रैली में शैलेश कुमार पलोड़, विनोद कुमार मेहरा, रघुवीर सिंह खंगारोत,भंवरलाल शर्मा, मनमोहन स्वर्णकार सी.ओ स्काउट अजमेर, मौ.अशफाक पंवार सी.ओ नागौर, शरद कुमार शर्मा सी.ओ. टोंक, अनिता तिवारी सी.ओं गाइड भीलवाड़ा, ओमकुमारी सी.ओ.गाइड अजमेर, उर्मिला मेहरा डी.टी.सी. गाइड, महेश चंद शर्मा डी.टी.सी स्काउट, बाबूदीन काठात,राधाकिशन सेवानिवृत लिपिक मण्डल अजमेर, लोकेश कुमार शर्मा स्काउट सहायक , मुन्शी खान स्काउट सहायक, अमरदीप वार्डन का सक्रिय सहयोग रहा।

48 घण्टे का शटडाउन
अजमेर, 3 दिसम्बर। बीसलपुर -अजमेर-पुष्कर पेयजल परियोजना के अन्तर्गत केकड़ी पम्प हाउस केे 1200 एमएम पीएससीसी पाइपलाइन हेडर पाईप के लीकेज तथा गोयला से नसीराबाद के मध्य में लौहरवाड़ा के निकट 3 क्रेक पाईपों को बदलने के लिए 4 दिसम्बर को प्रातः 6 बजे से 48 घण्टे का शटडाउन लिया जाएगा। जिसके फलस्वरूप अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़ शहरों की जलापूर्ति पर आंशिक प्रभाव पड़ सकता है। यह जानकारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वृत अजमेर के अधीक्षण अभियंता श्री सी.एल.जाटव ने दी।

गृह रक्षा विभाग के स्थापना दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रम
अजमेर, 03 दिसम्बर। गृह रक्षा विभाग के स्थापना दिवस पर गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
केन्द्र के कमाण्डेंट श्री विकास लाम्बा ने बताया कि 4 दिसम्बर को उपकेन्द्र,गृह रक्षा, किशनगढ के नवनिर्मित कार्यालय परिसर मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार 5 दिसम्बर को उपकेन्द्र,गृह रक्षा, ब्यावर के कार्यालय परिसर में जन चेतना रैली का आयोजन होगा तथा 6 दिसम्बर को उपकेन्द्र,गृह रक्षा, ब्यावर के कार्यालय परिसर में क्रीडा प्रतियोगिता एवं गृह रक्षा, अजमेर शहर/उपकेन्द्र,गृह रक्षा, ब्यावर,किशनगढ/केकडी/नसीराबाद के कार्यालय परिसर मे झण्डा रोहण का कार्यक्रम होगा।
उन्होेंने बताया कि अजमेर जिले के समस्त ऑन-रोल होमगार्डस स्वयं सेवको द्वारा 6 दिसम्बर को अपने-अपने केन्द्र/उपकेन्द्र,गृह रक्षा कार्यालय मे प्रातः 07.30 बजे झण्डा रोहण, विभागीय संदेश पठन तथा विभिन्न कार्यक्रमो मे सम्बंधित उपकेन्द्र के होमगार्डस उपस्थिति देंगे।

error: Content is protected !!