क्रीडेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी बने युवा चित्रकार सीमान्त

*सीमान्त ने बनाया अपना दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड*कुछ लोगो मे कुछ अलग ही करने का जुनून होता है इनमें से एक है शहर के चर्चित युवा कलाकार सीमान्त ज्योतियाना (कुँवर शान)इस बार ज्योतियाना ने क्रिडेंस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2019 में अपना नाम दर्ज कराया ज्योतियाना ने अपनी कला शिक्षा पूरी करने के बाद अपनी अभिरुचि के माध्यम से समाज मे अपनी अलग पहचान बनाने की ठान ली अपनी इसी ड्रॉइंग एंड पेंटिंग के माध्यम से उन्होने देश के जाने माने चर्चित व्यक्ति व देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का व्यक्ति चित्र (पोट्रेट)पेंटिंग फिक्स प्ली जिओस (पीपल के पेड़)की पत्ती पर बनाया उनके द्वारा किया गया ये ही कार्य मुम्बई क्रीडेंस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ अधिक जानकारी देते हुये सीमान्त ज्योतियाना ने बताया कि उन्होंने ये पेंटिंग ऐकरेलिक
रंगों से बड़ी ही सावधानी से बनाई थी !ये रिकॉर्ड 29 नवम्बर 2019 को क्रीडेंस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे नाम दर्ज होने की जानकारी ज्योतियाना को वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्थान के प्रभारी शिव शंकर जी ने ईमेल के माध्यम से दी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगो,मित्रो, शहर के अधिकारियों द्वारा बधाईया देने का सिलसिला चालू हो गया अब उनका अगला लक्ष्य लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज करना है !

error: Content is protected !!