बलात्कारियों के विरुद्ध फूटा जनाक्रोश निकाला कैंडल मार्च

अजमेर /शमशाबाद हैदराबाद में भारत की बेटी डॉ प्रियंका रेडी के साथ हुए दुष्कर्म और उनकी नृशंस हत्या के विरोध में स्टार कैरियर टुडे अजमेर के सानिध्य में उद्योगपति व समाजसेवी श्री हेमंत भाटी जी के नेतृत्व में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया कैंडल मार्च स्टार कैरियर टुडे से प्रारंभ होकर लाली बाई के मंदिर बालूपुरा रोड होते हुए माधव द्वार होते हुए पुन संस्था पर समापन हुआ | जिसका संचालन अजमेर लोकसभा कोऑर्डिनेटर विद कांग्रेस आईटी विभाग मनीष सेन एवं स्टार केरियर टुडे के डायरेक्टर राकेश मेघवाल के द्वारा किया गया इस कैंडल मार्च के द्वारा हमने जनता को मात्र यह संदेश देना चाहा के वह अपने आक्रोश को एक क्रांति बनाएं और केंद्र सरकार से दरख्वास्त करते हैं कि दुष्कर्मी यों के इस कृत्य के लिए उन्हें कठोर से कठोर सजा दे तथा ऐसा कठोर कानून बनाए कि आने वाले समय में किसी भी दुष्कर्मी की हिम्मत ना हो कि वह ऐसे कृत्य को अंजाम दे सके इस मौके पर अरविंद जी धौलखेडिया महेश जी चौहान हेमेंद्र सिंगोदिया रवि मेघवाल महादेव जी भडाणा प्रदेश सचिव एनएसयूआई राहुल चावरिया छात्र संघ उपाध्यक्ष मानसी सैनी पूनम पूनिया मनोरमा त्रिशूल दिनेश मेघवाल आकाश मेघवंशी प्रवीण टाक मनोज सैन सोनल राव सैफ अली प्रिया आलूदिया योगराज मेघवंशी दीपक मेघवंशी वर्षा आलू दिया तथा अन्य सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी कार्यकर्ता उपस्थित थे |

error: Content is protected !!