नेशनल स्माल सेविग एजेंट एसोसिएशन इडिया की बैठक सम्पन्न

चार दिसम्बर को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली मे नेशनल स्माल सेविग एजेंट एसोसिएशन इडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे संगठन के देश भर के लगभग तीन सौ पदाधिकारियों ने भाग लिया । समाज मे पोस्ट आफिस एजेंट के नाम से जाने वाले हम राष्ट्रीय बचत अभिकरताओ को देश भर मे कुल पांच लाख से अधिक की संख्या है हम वित् मंत्रालय की राष्ट्रीय बचत योजनाओ मे डाकघर मे निवेश करा कर पारिश्रमिक के रूप कमीशन अर्जित करते हैं लेकिन एक दिसम्बर 2011 से तत्कालीन सरकार द्वारा हमारी कुछ योजनाओं मे कमीशन समाप्त कर दिया गया और कुछ योजनाओं मे एक प्रतिशत से घटाकर आधा प्रतिशत कर दिय़ा गया है और अपनी विभिन्न समस्याओ को लेकर हम पिछले सात वर्ष से संघर्ष कर रहे है
संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार गर्ग (अजमेर ) ने बताया की मिटिंग मे केरल महाराष्ट्र आसाम उत्तर प्रदेश बिहार बंगाल राजस्थान मध्य प्रदेश सहित पूरे देश के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर वर्तमान सरकार के समक्ष अपनी बात को लोक सभा और राज्य सभा सांसदो के माध्यम से पहुचाने का निर्णय लिया इसी क्रम में आज की सभा मे मुख्य रूप से श्रीमती रक्षा निखिल खडसे सांसद जलगाव महाराष्ट्र श्री राजेश वर्मा सीतापुर उत्तर प्रदेश श्री सतीश गौतम अलीगढ़ उत्तर प्रदेश श्री अजय निषाद जी मुजफ्फरपुर बिहार,श्री सीपी जोशी चितौडगढ राजस्थान व हाथरस उत्तर प्रदेश के सतीश गौतम.मौजूद रहे सभी लोक सभा सांसद को आज मिटिंग के माध्यम से संगठन के द्वारा देश भर के अभिकरताओ की समस्या को अवगत कराया गया ।उपस्थिति सभी सांसद ने यह आश्वासन दिया कि वर्तमान संसद् सत्र में अभिकर्ताओ की समस्या को संसद के पटल के माध्यम से माननीय वित मंत्री को अवगत करवाएंगे और इसका समुचित निराकरण करायेंगे
आज की मिटिंग की अधयक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी भट्टाचार्य जी ने किया साथ मे संगठन के जनरल सेक्रेटरी श्री मनोज कुमार मिश्र और श्री अजीत देश पांडेय मौजूद रहे इसके अतिरिक्त प्रमुख रूप से देश के विभिन्न हिस्सों से श्री प्रभाकर कुलकर्णी (महाराष्ट्र ) श्री नितेश पंवार (जोधपुर )श्री अरविन्द कुमार गर्ग (अजमेर ) श्रीमती नीरा सेठिया (मध्यप्रदेश ) श्री नरसिंह सिंह पप्पू जी सहित विभिन्न राज्यो के पदाधिकारि एवम अभिकर्ताअदि लोगो मौजूद रहे

अरविन्द कुमार गर्ग
उपाध्यक्ष राष्ट्रीय सलाहकार समिति
राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ
Mob. 9414212827

error: Content is protected !!