अजमेर जिला माली (सैनी) सामुहिक विवाह समिति, अजमेर के निर्विरोध चुनाव संम्पन्न हुये

दिनांक 08/12/2019 रविवार को अजमेर जिला माली(सैनी) सामुहिक विवाह समिति के अध्यक्ष, पधाधिकारी,सदस्यों को मिला कर कुल 18 सदस्यों का चुनाव,तेजाजी की देवली, उसरी गेट,अजमेर कार्यालय मे होना था। निर्वाचन अधिकारी श्री मुन्ना लाल सैनी के अनुसार दिनांक 29 व 30 नवम्बर को फार्म लेने व भर कर देने का समय था ,इस तरह दोनो दिन कुल 21 फार्म वितरित हुये ! 01 दिसम्बर को नाम वापिस लेने कि समय सीमा थी जिसमे सिर्फ़ 01 सदस्य ने फार्म वापिस ले लिया।जब कि 02 फार्म भर कर वापस कार्यालय मे जमा ही नहीं हुये। 02 दिसम्बर को जांच-परताल करने पर सभी फार्म वैध पाये गये। इस प्रकार निर्वाचन प्रक्रिया के तहत 08 दिसम्बर रविवार को यदि एक पद लिए एक से जयादा उम्मीदवार हुये तो, संभव हुआ तो चुनाव प्रक्रिया के तहत मतदान होना था। लेकिन किसी भी पद के लिए चुनाव हेतु मतदान करवाने की आवश्यकता ही नहीं आयी। सभी सदस्य निर्विरोध रुप से निर्वाचित हो गये। सन्1992 से स्थापित अजमेर जिला माली(सैनी) सामुहिक विवाह समिति, अजमेर,पंजीकृत संस्था-51/अज/94-95 के चुनाव निर्विरोध व शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न हुये। इस प्रकार घीसू लाल गढवाल लगातार दुसरी बार अध्यक्ष चुने गये। नयी कार्यकारिणी मे उपाध्यक्ष-सुगन चन्द्र उबाना,महासचिव-धर्मेंद्र गहलोत,सचिव-बिशन सिंह सांखला, सह-सचिव-नेमीचंद बबेरवाल,कोषाध्यक्ष-मुरलीधर चौहान,सह-कोषाध्यक्ष-नौरत सिंह कच्छावा,प्रचार मंत्री- प्रदीप कच्छावा, संगठन मंत्री-पुनम चन्द्र चौहान,यशोदा नंदन चौहान,रमेश कच्छावा, श्याम लाल तंवर,बाबू लाल सांखला,भगवान सिंह भाटी,महेन्द्र सिह चौहान,ओम प्रकाश चौहान,मदन कच्छावा, राजकिशोर सांखला महिला प्रतिनिधि-श्री मति मनोरमा परिहार के निर्विरोध चुने जाने पर निर्वाचन अधिकारी मुन्ना लाल सैनी ने विधिवत धोषणा की। साथ ही समाजहित मे कार्य करने वाली सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के सदस्यों को माला पहना कर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की । सभी निर्वाचित सदस्यों को शपत दिलायी गयीं। इस अवसर पर समिति के संरक्षक- सुरेन्द्र सिंह चौहान ने नवनिर्वाचित सदस्यों को माला पहना कर स्वागत व आभार व्यक्त किया।अजमेर मे होने वाले आगामी माली समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन की तिथि की धोषणा नई कार्यकारिणी ने विचार-विमर्श के बाद तय की गई।।
माली समाज का 15 वां सामुहिक विवाह सम्मेलन 2021 फरवरी मे तिथि फुलेरा-दुज को करवाने की अध्यक्ष महोदय धीसु गढवाल ने धोषणा की हैं।। समिति ने अबतक करीब 600 दम्पतियो को सामुहिक विवाह सम्मेलन के द्वारा विवाह-सुत्र मे बांधा हैं। समिति का हमेशा यह उद्देश्य रहा हैं कि समाज मे फेली फिजूलखर्ची, दिखावा, बालविवाह व अन्य बुराईयों व कुरीतियों को दुर कर समाज को विकास की राह पर लाने को तत्पर रहती हैं।

अध्यक्ष-
धीसु गढवाल।
मीडिया प्रभारी-प्रदीप कच्छावा ।*
Mob. 9950427336

error: Content is protected !!