आनन्द मल्टीस्पेषलिटी हॅास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर को सम्मान

’’दि बेटर इण्डिया हेल्थकेयर अवार्डस 2019’’ के द्वारा आनन्द मल्टीस्पेषलिटी हॅास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर को ’’बेस्ट मल्टीस्पेषलिटी हॅास्पिटल इन राजस्थान अवार्ड’’ का सम्मान मिला

इण्डिया टुडे रिसर्च द्वारा चयनित हॅास्पिटल में ब्यावर के आनन्द मल्टीस्पेषलिटी हॅास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर को ’’बेस्ट मल्टीस्पेषलिटी हॅास्पिटल इन राजस्थान’’ को अवार्ड दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य व्यक्तियों के तौर पर 04 दिसम्बर 2019 को फोगान सिहं जी (केन्द्रीय राज्य मंत्री – लघु मध्यम उद्योग व इस्पात मंत्रालय), मुख्य अतिथि पूर्व आई.एस. अधिकारी संतोष सिंह जी व पद्मविभूषण अनिल कोहली ; ब्ींपतउंद व िक्मदजंस बवनदेमससपदह व िप्दकपं द्ध उपस्थित रहे थे जिनके द्वारा दिल्ली में डॅा. नरेन्द्र आनन्दानी जी को सम्मानित किया गया।
इस अवार्ड के तह्त आनन्द मल्टीस्पेषलिटी हॅास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर का हेल्थ सेक्टर में अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर, गणवत्ताापूर्ण सेवायें, असाधारण काम तथा मानव सेवाभाव को समर्पित, सर्वोत्तम योगदान के आधार पर यह अवार्ड दिया गया था। यह राजस्थान का एकमात्र ऐसा मल्टीस्पेषलिटी हॉस्पिटल बना जिसे इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यहँा की गुणवत्ता सुविधा व बेहतरीन कार्य को ध्यान में रखकर इस अवार्ड के लिए हॉस्पिटल को सम्मान का सही हकदार ठहराया गया। इस पर इण्डिया टुडे रिसर्च ने इस चिकित्सा सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान के लिए आनन्द मल्टीस्पेषलिटी हॅास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर को बहुत सराहा था।

डॉक्टर नरेन्द्र आनन्दानी
आनन्द मल्टीस्पेषलिटी हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर
गोविन्दपुरा, जालिया रोड, जोधपुर बाईपास, ब्यावर
सम्पर्क -01462 -225000, 9460316977

error: Content is protected !!