ततावनी, बिलोदा, सूखा सेमली, केदार कुई में मनरेगा कार्य बंद

प्रार्थना पत्र देकर मनरेगा शुरू करवाने की मांग
फ़िरोज़ खान
बारां 9 दिसम्बर । किशनगंज पंचायत समिति की परानिया ग्राम पंचायत के गांव ततावनी में लंबे समय से मनरेगा कार्य बंद है । इस कारण सहरिया समुदाय को रोजगार नही मिल रहा है । सावित्री बाई, सुगना बाई, कौशल्या बाई, संपत बाई, चौथमल सहरिया, दोजमल सहरिया, संदीप, रामकिशोर सहरिया, धन्नालाल सहरिया, मोहन, लाड़ बाई ने बताया मनरेगा कार्य बंद होने की वजह से लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है । इन्होंने बताया कि पंचायत में जाकर काम भी मांगा गया मगर अभी तक मस्टररोल शुरू नही करवायी गयी । वही पचलावडा ग्राम पंचायत के गांव बिलोदा में भी मनरेगा कार्य बंद है । इस कारण लोगो को रोजगार नही मिल रहा है । उन्होंने बताया कि इन दिनों खेती किसानी का कार्य बंद होने के कारण लोग फालतू बैठे है । अगर मनरेगा शुरू हो जाये तो हमे रोजगार मिल जाएगा । इससे हमारा घर खर्च शुरू हो जाएगा । शाहाबाद पंचायत समिति के गांव सूखा सेमली व केदार कुई में भी लोगो को मनरेगा में कार्य नही मिल रहा है । इस कारण सहरिया समुदाय के लोग बेरोजगार बैठे हुए है । जाग्रत महिला संगठन के कार्यकर्ता शकुंतला बाई व प्रेमचंद ने बताया कि इन गांवो के लोगो के मनरेगा में करीब 200 लोगो के आवेदन करवाकर विकास अधिकारी के नाम लिखित में प्रार्थना पत्र देकर गांवो में मनरेगा कार्य शुरू करवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!