विकलांगों को भी मिले समानता का अधिकार

दिनांक 10.12.2019 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा विष्व विकलांगता दिवस सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन बडे़ धूमधाम से किया गया । जिसका षुभारम्भ मुख्य अतिथि दीपक अग्रवाल (समाज सेवी, अजमेर ) नेहा अग्रवाल (समाज सेविका) सतवीर सिंह सी.आर.पी.एफ., लक्ष्मीकान्ता, सुनीता गोयल (प्रधानाध्यापिका) क्षमा आर. कौषिक आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया । संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया कि विष्व विकलांगता दिवस सप्ताह के आयोजन से दिव्यांगो को सामाजिक कार्यक्रमों से जोडा गया । जिसमे समुदाय के लोगों मे ज्यादा से ज्यादा जागरूकता आई सप्ताह के समापन समारोह मे दिव्यांग प्रतिभाओं को मंच देकर उत्साहवर्धन किया गया समापन कार्यक्रम मे मीनू स्कूल दिव्यांग बच्चो ने सामूहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत किये गये । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अग्रवाल ने उद्बोधन मे बताया कि इस तरह के आयोजन से दिव्यांग बच्चे समाज की मुख्य धारा से जुडते है जिससे इनको उचित स्थान मिलता है । दिव्यांगों को भी इनके अधिकार दिलाने मे समुदाय के लोगों का अधिक से अधिक सहयोग करना चाहिए । क्षमा आर. कौषिक ने धन्यवाद उद्बोधन के दौरान बताया कि संस्था द्वारा संचालित केन्द्रों पर दिव्यांगों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जैसे चित्रकला प्रतियोगिता, षैक्षणिक भ्रमण, खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाल मेला, समुदाय आधारित कार्यक्रम आदि का आयोजन कर समाज को जागरूक करने का कार्य किया । जिससे संदेष दिया कि दिव्यांगों को सहानुभूति कि जगह समानुभूति का अवसर दिया जाये ताकि दिव्यांगजन भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके । इन कार्यक्रमों मे सागर कॉलेज, चाचियावास के विद्यार्थियों का विषेश सहयोग रहा ।

error: Content is protected !!