योग अमृत (योग प्रतियोगिता) 22 को

अजमेर 12 दिसंबर । भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर द्वारा इस वर्ष योग अमृत -2019 (योग प्रतियोगिता ) आगामी 22 दिसंबर रविवार को लोढ़ा ग्रीन्स सिविल लाइन्स में प्रातः 8 बजे से आयोजित की जाएगी शाखा संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि इस फॉर्मेट में है प्रतियोगिता आयोजित की जाती है यह एक अनूठा फॉर्मेट है जहां 3 लेवल में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी प्रथम लेवल में सभी प्रतियोगी एक साथ योगाभ्यास करेंगे जहां चयनित 50 प्रतियोगी अगले लेवल में प्रवेश करेंगे दूसरे लेवल में 50 प्रतियोगी फाइनल लेवल में प्रवेश करेंगे जहां प्रथम द्वितीय और तृतीय का चयन किया जाएगा ।
कार्यक्रम संयोजक रौनक सोगानी ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित की जा रही है जहां कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 और वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 का रहेगा सोगानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महर्षि दयानंद सरस्वती के योगा विभाग और विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी निर्णायक में सहयोगी भूमिका में रहेंगे ।
सह संयोजक कमल जैन ने बताया कि शाखा के सदस्य विद्यालयों में संपर्क स्थापित कर रहे हैं साथ ही प्रतियोगिता के फॉर्म प्राप्त और जमा कराने के लिए शहर में 10 स्थान बनाए गए हैं जिसमें पूनम गिफ्ट कलेक्शन सिले वर्ल्ड चौराहा, वीरू मल रत्तू मल शर्मा मदार गेट, भारत हॉस्पिटल शास्त्री नगर ,डीलक्स बेकरी कैसरगंज ,स्टार फिटनेस श्री नगर रोड, ओम मिष्ठान भंडार आगरा गेट , सोगानी ट्रैवलर्स दौलत बाग के पास , प्रिया मेडिकल रामगंज, एवन फुटवियर माकड़वाली रोड और बैक माई डे रेस्टोरेंट नसीराबाद रोड पर प्रतियोगी फॉर्म प्राप्ति वह जमा करा सकते हैं ।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है।
संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!