अजमेर स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान

बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर अजमेर स्टेशन पर आज दिनांक 12.12.19 को विशेष किलेबंदी के रूप में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया | वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेश चंद जेवलिया के निर्देश पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजीत कुमार मीणा के नेतृत्व में मंडल के विभिन्न खण्डों अजमेर स्टेशन को केंद्र में रखते हुए आस पास के खंडो पर संचालित होने वाली विभिन्न ट्रेनों में सघन टिकिट चेकिंग की गयी । जिसके अंतर्गत कुल 333 मामलों से 1,07,615 रूपये की आय अर्जित की गयी। जिसमे 297 मामले बिना टिकट यात्रा, 23 मामले बिना बुक कराये सामान के साथ यात्रा करने, 13 मामले गन्दगी फ़ैलाने के शामिल थे | बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रिओं से किराया व जुर्माने के रूप में 104715 रुपये, बिना बुक कराये सामान के साथ यात्रा करने के मामलों से 1600 रूपये तथा गन्दगी फ़ैलाने के मामलों से 1300 रूपये वसूल किये गए। मंडल टिकट निरीक्षक श्री नन्दराम सहित 26 टिकिट चेकिंग स्टाफ तथा रेलवे सुरक्षा बल के 05 जवानों के सहयोग से टिकिट चेकिंग की गई ।
रेलवे प्रशासन द्वारा समय समय पर टिकट चैकिंग अभियान चलाये जाते है जिससे लोगों में बिना टिकट यात्रा सहित अन्य अवैधानिक यात्रा के तरीकों पर रोक लगाई जा सकें। रेल प्रशासन की सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपना उचित टिकट लेकर ही निर्धारित श्रेणी में ही यात्रा करें। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुगमता से टिकट प्राप्त हो सके इसके लिए UTS on Mobile app, स्टेशनों पर आटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन (ATVM), ई-टिकट सुविधा एवं नियमित बुकिंग काउण्टर उपलब्ध कराये गए है ।
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!