जनगणना के लिए पदनाम अनुरूप नियुक्त किए

अजमेर, 13 दिसम्बर। प्रमुख जनगणना अधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम ने एक आदेश जारी कर नगर निगम अजमेर क्षेत्र के जनगणना 2021 कार्य के लिए अधिकारियों को प्रदत्त पदनाम अनुरूप नियुक्त किए हैं।
प्रमुख जनगणना अधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम चिन्मयी गोपाल ने बताया कि जनगणना कार्य के लिए उनका पदनाम प्रमुख जनगणना अधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम रहेगा। जिनका वैधानिक क्षेत्राधिकार सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र रहेगा। इसी प्रकार उपायुक्त प्रशासन नगर जनगणना अधिकारी रहेंगे। इनका कार्यक्षेत्र अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र जोन प्रथम रहेगा। उपायुक्त विकास नगर जनगणना अधिकारी रहेंगे। इनका कार्यक्षेत्र अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र जोन द्वितीय एवं प्रभारी जनगणना रहेगा। सचिव / राजस्व अधिकारी उपनगर जनगणना अधिकारी रहेंगे। इनका कार्यक्षेत्र जनगणना शाखा का समस्त कार्य का उत्तरदायित्व होगा।

किसान मेले का सजीव प्रसारण होगा
अजमेर, 13 दिसम्बर। आधुनिक कृषि की नवीनतम तकनीकी कृषकों को उपलब्ध करवाने के लिए 17 दिसम्बर मंगलवार को जयपुर में राज्य स्तरीय किसाने मेले का आयोजन होगा। जिसका सजीव प्रसारण वैब कास्टिंग के माध्यम से होगा।
उप निदेशक कृषि विस्तार श्री वी.के.शर्मा ने बताया कि यह प्रसारण सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा जिला स्तर पर स्थापित जन सूचना केन्द्र, डिजीटल वीडियो वॉल तथा ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के माध्यम से होगा।

पीसीपीएनडीटी की बैठक 16 को
अजमेर, 13 दिसम्बर। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत गठित उपखण्ड स्तरीय पीसीपीएनडीटी की सलाहकार समिति की बैठक सोमवार 16 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित की जायेगी।

जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को
अजमेर, 13 दिसम्बर। बडौदा स्वरोगार विकास संस्थान अजमेर की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सोमवार 16 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। संस्थान के निदेशक सीमा खन्ना ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!