3020 स्थानों पर छापा, 1466 जगह पकड़ी बिजली चोरी

अजमेर विद्युत वितरण निगम
निगम ने लगाया 2.24 करोड़ रूपए जुर्माना

अजमेर, 17 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के निर्देश पर बिजली चोरों के खिलाफ जारी विशेष जांच अभियान मं निगम की टीम ने डिस्काॅम क्षेत्रा के 11 जिलों में 3020 स्थानों पर एक साथ छापा मारा। इनमें बिजली चोरी के 1466 मामले सामने आए। बिजली चोरों पर 2 करोड़ 24 लाख 16 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्काॅम क्षेत्रा में अभियंताओं द्वारा प्रत्येक सप्ताह बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 3 हजार 20 स्थानों पर छापा मारी की गई। डिस्काॅम के 525 अभियंताओं ने एक साथ छापा मारा। इनमें चोरी के 1466 मामले सामने आए। बिजली चोरों के खिलाफ 2 करोड़ 24 लाख 16 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि अजमेर शहर वृत्त में बिजली चोरी के 79 मामले पकड़ में आए। इन पर 11.93 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह अजमेर जिला सर्किल में 61 मामलों में 11.15 लाख, भीलवाड़ा में 256 मामलों में 34.08 लाख, नागौर में 342 मामलों में 70.75 तथा सीकर में 74 मामले पकड़े गए इन पर 15.85 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।
श्री भाटी ने बताया कि उदयपुर में 133 मामलों में 19.92 लाख, राजसमंद में 55 मामलों में 6.14 लाख, बांसवाड़ा में 110 मामलो में 13.01 लाख, डूंगरपुर में 57 मामलों में 6.90 लाख, चित्तौड़गढ़ में 244 मामलों में 26.84 लाख तथा प्रतापगढ़ में 55 मामलों में 8.4 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। गंभीर प्रकृति के प्रकरणों में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!