राजस्थान रोल बॉल टीम मे अजमेर से चार खिलाडीयो का चयन

अजमेर जिला रोल बॉल संघ सचिव किशोर कुमार मरोठियॉ ने बताया कि सीकर मे सम्पनन हुई 13वीं जूनियर राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता मे अजमेेर के बालक व बालिका वर्ग कि टीम क्रमश तृतीय व प्रथम स्थान पर रही थी। बालिका टीम ने अपने सभी मुकाबले जीत कर लगातार 6वीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अपने अच्छे प्रदर्शन के आधार पर अजमेर से एक बालक व तीन बालिका का चयन 13वीं जूनियर नेशनल रोल बॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया।

प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 से 24 दिसम्बर 2019 तक सेन्ट जोसफ हाई स्कूल, त्रिवेन्द्रनम, केरला मे किया जा रहा है। 13वीं जूनियर नेशनल रोल बॉल प्रतियोगिता मे भाग लेने जाने से पूर्व सभी खिलाडीयो का अजमेर जिला खेल अधिकारी श्री ओमप्रकाश बारिया ने सभी खिलाडीयो से परिचय प्राप्त कर उन्हे अजमेर का नाम रोशन करने के लिए भी बधाई दी साथ ही आगामी नेशनल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दे कर उन्हे प्रोत्साहित किया।

अजमेर से निम्न खिलाडीयो का चयन हुआः- ऑल सेन्ट्स स्कूल से प्रीतिका तारावत, जाहनवी इन्दौरा व क्यून मैरीस गर्ल्स स्कूल की भानूप्रिया चौहान, मयूर स्कूल से मेहुल भारद्वाज का चयन राजस्थान टीम मे किया गया इन के साथ टीम मैनेजर के रूप मेे श्रीमती राजकुमारी तारावतभी अजमेर से जा रही है। इस अवसर पर टेबल-टेनिस कोच प्रवीण ओझा ने भी खिलाडीयो को शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!