भाजपा की जयपुर रैली में अजमेर से कार्यकर्ता जाएंगे

अजमेर 18 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा आज जिला पदाधिकारियों ,मोर्चा ,मंडल अध्यक्ष तथा पार्षदों की बैठक आयोजित की गई जहां आगामी 20 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली रैली में अजमेर शहर जिले की तीनों विधानसभा से कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई।
तीनों विधानसभाओं से लगभग 15 सौ कार्यकर्ता इस रैली में भाग लेंगे बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि जिस प्रकार नागरिकता संशोधन बिल को लेकर एक नकारात्मक माहौल बनाया जा रहा है यह देश विरोधी ताकतों की साजिश है यह बिल पूरी तरह से देश के हित में है तथा देश के नागरिकों के हित में है इसी को देखते हुए जयपुर में समर्थन रैली आयोजित की जा रही है और हम सभी को उस रैली में अपनी भागीदारी देनी चाहिए अजमेर दक्षिण के विधायक अनिता भदेल ने कहा कि कितने ही समय से घुसपैठियों से हमारे देश के नागरिक परेशान हैं और आज जब उन पर रोक के लिए यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया है तो हम सभी को इसके पक्ष में बढ़-चढ़कर आना चाहिए और विरोध करने वालों को भी समझाना चाहिए कि यह बिल किसी को हानि पहुंचाने के लिए नहीं है।
महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इस गत 6 महीने के शासनकाल में कई ऐतिहासिक फैसले हुए हैं यह वह फैसले हैं जिनके लिए कई लोग बलिदान हुए हैं देश की सुरक्षा के लिए जब आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एक ऐतिहासिक कानून बनाया है तो हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम आमजन के बीच इसके समर्थन और पक्ष में व्यापक चर्चा करें साथ ही इसका विरोध करने वालों को भी हम समझाने का प्रयास करें कि यह बिल किसी भी भारत के नागरिक के लिए नुकसानदायक नहीं है।
बैठक का संचालन महामंत्री रमेश सोनी ने किया और धन्यवाद महामंत्री आनंदसिंघ राजावत ने दिया आज की बैठक में महामंत्री जयकिशन पारवानी , घीसुलाल गढ़वाल , विकास सोनगरा , अमृत नहारिया ,संदीप गोयल , विजय दिवाकर, अशोक राठी , मोहन राजोरिया , राजेश घाटे सीमा गोस्वामी , उषाकिरण जोशी ,संजीव नागर, प्रकाश बंसल , महेंद्र जादम , दीपेंद्र , मोहन लालवानी , हेमंत सांखला , जे के शर्मा , भारती श्रीवास्तव , चंद्रेश सांखला , प्रशांत यादव , रमेश मेघवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!