अजमेर इन्दिरा प्रियदर्शनी अवार्ड समारोह 21 दिसंबर को जवाहर रंगमंच में

शिक्षा, कला ,सांस्कृतिक एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 400 प्रतिभाएँ होंगी सम्मानित
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी को आगे बढ़ाओ

अजमेर। जवाहर फाउंडेशन, पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रिंस सोसायटी एवं एलएनजे ग्रुप भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में बालिका शिक्षा एवं खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए 21 दिसंबर शनिवार को अजमेर इन्दिरा प्रियदर्शनी अवार्ड (प्रतिभावान सम्मान) समारोह का आयोजन जवाहर रंगमंच में किया जायेगा।
पूर्वांचल जन चेतना समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं कार्यक्रम संयोजक रजनीश वर्मा ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद होंगे एवं अध्यक्षता राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल करेगी । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर अजमेर विश्व मोहन शर्मा एवं उप वन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर होगी।
समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल एवं महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि बालिका शिक्षा एवं खेल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पूर्व प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी की स्मृति में शिक्षा खेल कला संस्कृति साहित्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 400 बालिकाओं को सम्मानित किया जायेगा प्रियदर्शनी की स्मृति में आयोजित समारोह में विभिन्न खेलों में जिला स्तर प्रदेश स्तर पर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी छात्राओं को सम्मानित करने का पहली बार आयोजन किया जा रहा है जो यह संदेश देती है कि खेलकूद भी आप एक कैरियर के रूप में चुनाव कर सकते हैं।
कार्यक्रम के संयोजक रजनीश वर्मा ने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया है जिसमें संयोजक -रजनीश वर्मा राजेंद्र गोयल रंजीत मल्लिक शिव कुमार बंसल .सबा खान सुनीता भाटी इफ्तिखार खान नवीन कच्छावा डॉ सुरेश गर्ग गिरधर तेजवानी सौरभ यादव लोकेश चारण गजेंद्र बोहरा शैलेंद्र अग्रवाल डॉ संजय पुरोहित सुनीता चौहान डॉ सुनील लारा द्रोपदी कोली कान्ता भट्ट गुल मोहम्मद ताराचंद गहलोत विजय पाराशर कीर्ति हाडा वैभव जैन नीता कैन निखिल टंडन मनीषा मीणा लक्ष्मी बुन्देल शहनाज खान अरुणा कच्छावा रजनी कहार संगीता बंजारा आशा राणा इंदिरा सुनिया सीमा देवी जाजोट शहनाज आलम विमला नारावत आदि को शामिल किया गया है।
इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति के संरक्षक एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुहिम गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन के तहत गोवंश बचाओ बेटी पॉलिथीन हटाओ कार्यक्रम के तहत टीम पूर्वांचल द्वारा कपड़े के थैले का लोकार्पण एवं वितरण भी किया जायेगा।

रजनीश कुमार
मैनेजिंग ट्रस्टी
पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट

error: Content is protected !!