विद्युत चौपालों में होगा समस्याओं का समाधान

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये दिसम्बर माह में प्रत्येक मंगलवार को विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) जे.एस. मांजू ने बताया कि यह विद्युत चौपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेषन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह विद्युत चौपाल माह के द्वितीय मंगलवार 11 दिसम्बर को गगवाना, भांवता, भगवानपुरा, ब्यावरखास, षेरगढ़, काबरा, अराई, करकेड़ी, बिठुर, बोराड़ा, सावर एवं जालिया-द्वितीय के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपाले लगेगी। इसी प्रकार तृतीय मंगलवार 18 दिसम्बर को गेगल, लामाना, गोविन्दगढ़, गोविंदपुरा, अमर सिंह का बाडिया, दुर्गावास, सलेमाबाद, कोटड़ी, भटयानी, टांटोती, कालेड़ा कृष्णगोपाल एवं चापानेरी के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपालंे लगेगी। इसी प्रकार चतुर्थ मंगलवार 25 दिसम्बर को गगवाना, नागेलाव, बुद्धवाड़ा, सेदरिया, हरराजपुरा, राजियावास, पाटन, मारवा, रामसर, बोराड़ा, राजपुरा, देवलियाकला सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपाले लगेगी।

बूंद-बूंद सिंचाई में 762 कृषि कनेक्षन जारी
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा अपने क्षेत्राधीन जिलों में बूंद-बूंद सिंचाई योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह तक 762 कनेक्षन जारी किए गए है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि बूंद-बूंद सिंचाई योजना के तहत जारी किये गये कृषि कनेक्षनों में सर्वाधिक कनेक्षन सीकर सर्किल में 341 जारी किए गए जबकि नागौर सर्किल में 187, झुंझुनूं सर्किल में 146, अजमेर शहर सर्किल में 58, भीलवाड़ा सर्किल में 27, चितौड़गढ़ सर्किल में 2 तथा अजमेर जिला सर्किल में एक कनेक्षन जारी किया गया है।

error: Content is protected !!