आचार्य शंषाक सागर जी महाराज संसघ को श्री फल भेंट

अजमेर 24 दिसम्बर ( ) श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति द्वारा जिनषासन तीर्थ क्षेत्र, नाका मदार में विराजित परम पूज्य आचार्य श्री 108 शंषाक सागर जी महाराज संसघ को नसियां जी पधारने हेतु निवेदन किया।
समिति के अध्यक्ष कोमल लुहाड़िया, नितिन दोसी, पदमचन्द सोगानी, सुरेष गंगवाल, ललित पाॅण्डया, लोकेष ढिलवारी, कमल गंगवाल, रीटा जैन आदि समाज बन्धुओं द्वारा आचार्य श्री को श्री फल भेंट किया गया।
इस अवसर पर आचार्य श्री ने कहा आदमी के जीवन में सब कुछ है पर स्माइल नहीं है। मैं हर व्यक्ति को खिलखिलाता हुआ देखना चाहता हॅंू। मैं इस पावनधरा को नमन करना चाहता था इसलिए अजमेर आया हॅंू तत्पष्चात् आचार्य श्री ने समिति को आर्षीवार्द प्रदान किया।
समिति के प्रवक्ता पदम चद सोगानी ने बताया कि जिनषासन तीर्थक्षेत्र जैन नगर नाका मदार से आचार्य श्री संसघ का मंगल विहार दिनांक 27 दिसम्बर शुक्रवार को दोपहर 3ः00 बजे पंचायत छोटा धड़ा नसियां जी दौलतबाग रोड के लिये होगा।

(पदमचन्द सोगानी)
प्रवक्ता
मो. 9829796689

error: Content is protected !!