बकाया बिल वालों की खैर नहीं, प्रबंध निदेशक खुद पहुंचे कनेक्शन काटने

2 जगहों पर काटा बिजली कनेक्शन
डिस्काॅम क्षेत्र के सभी अधिकारियों को सख्त संदेश, बकाया वसूली को दें सर्वोच्च प्राथमिकता

अजमेर, 27 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने डिस्काॅम क्षेत्रा के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए अभियान को और तेज करें। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्वयं किशनगढ में मौके पर जाकर बिजली कनेक्शन काटा। यहां 2 फर्मो पर 4 लाख 43 हजार रूपए का बिजली का बिल बकाया चल रहा था।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री वी एस भाटी ने बताया कि अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से वसूली करने का अभियान जारी है। निगम ने दिसंबर तक 97.5 प्रतिशत कलैक्शन एफिसिंयसी का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दिसम्बर माह के शेष दिनों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये जाएगा।
अभियान की समीक्षा के दौरान प्रबंध निदेशक श्री भाटी स्वयं किशनगढ़ में बकाया वाले कनेक्शन को काटने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने 2 फर्मों का कनेक्शन काटा। इन फर्मों पर 4.43 रूपए का बिजली बिल बकाया था। बिल की राशि चुकाने पर ही कनेक्शन पुनः जोड़ा जाएगा। यहां महाराजा रोमिंग का 3.29 लाख रुपए एवं होटल कुसुम का 1.14 लाख रुपए का बिल बाकी था। इस मौके पर प्रबंध निदेशक के साथ संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर संभाग) श्री एन एस निर्वाण सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
प्रबंध निदेशक का यह अभियान लगातार डिस्काॅम क्षेत्रा में जारी रहेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 31 दिसम्बर तक अपने लक्ष्य पूरे करें। शनिवार 28 दिसम्बर को भी यह अभियान जारी रहेगा। यदि उपभोक्ता बकाया जमा नहीं करते हैं तो रिकवरी के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाकर कनेक्शन काटा जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 हजार से अधिक बकाया वाले सभी उपभोक्ताओं से वसूली होने के बाद 10 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से प्रभावी वसूली किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि राजस्व वसूली अभियान के दौरान प्रतिदिन होने वाली प्रगति की रिपोर्ट संभाग के वरिष्ठ लेखाधिकारी एवं सहायक लेखाधिकारी (राजस्व) द्वारा प्रबंध निदेशक को भेजी जाएगी। डिफाॅल्टरों की सूची एमडी सेल द्वारा सभी सर्किलों, प्रभागों और उपखंडों को भिजवा दी गई है।

Thanks,

error: Content is protected !!