दिव्यांग हितार्थ कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगों को मिला लाभ

दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान एवं सी.बी.आर के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजन हितार्थ कार्यक्रम पिछले 9 माह से संचालित है जिसमे पीसांगन ब्लॉक के 15 गांवों में दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम के अतेर्गत दिव्यांगजनों को दो ट्राई साइकिल ,तीन बैसाखी, एक अर्टिफिकल पैर का लाभ दिलाया गया जिसको प्राप्त करके सभी के चेहरे खिल खिला उठे एवं अन्य सामजिक योजनओं का लाभ मिले रहा है।
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस .एन .शर्मा (दीपक) के अनुसार शारीरिक अक्षमता की बाधा को पीछे छोड़ते हुए दिव्यांगजनों ने अपने हौसलों से अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां पर उन्होंने अपनी असाधारण योग्यता और क्षमता की मिसाल न क़ायम की हो। दिव्यांगों के कौशल विकास और उन्हें आत्मनिर्भर करने के उद्देश्य के साथ दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। दिव्यांग लोगों की हर सहूलियत का ख़्याल रख रहा है। दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने के लिए इस कार्यक्रम संचालन किया जा रहा हैं।
चादनी का योगदान सरहनीय रहा है।

डॉ.एस.एन. शर्मा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी

error: Content is protected !!