वरिष्ठ नगर नियोजक ने भी किया शिविर का अवलोकन

ब्यावर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत ब्यावर में बुधवार को आयोजित किये गए शिविर दौरान करीब 40 पट्टे प्रदान कर ज़रूरतमंद लोगेां को लाभान्वित किया गया।
नगर परिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि ले-आउट्स संबंधी रिपोर्ट परिषद को पूर्व में पटवारियों द्वारा नहीं मिल पारही थी लेकिन पटवारियों ने आज मुस्तैदी दिखाते हुए सौंेपेगए सभी ले-आउट्स पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करदी, जो काबिले तारीफ है। उन्होंने बताया कि पटवारियों को आज करीब 20 ले-आउट रिपोर्ट हेतु सौंपेगए थे , जिनपर उन्होंने मौका-जांच रिपोर्ट परिषद को देदी, फलतः पट्टेे ज़ारी करने के कार्य समुचित गति मिली। वरिष्ठ नगर नियोजक (डीटीपी) अजमेर श्री चित्तौड़ा ने भी आज शिविर का अवलोकन किया तथा परिषद के अधिकारियों एवं कार्मिकों को शिविरार्थी लोगों को समुचित रूपसे लाभान्वित कराने की हिदायत दी।
परिषद के सहायक अभियन्ता ओ0पी0ढीढवाल ने बताया िक प्रशासन शहरों केसंग अभियान दौरान आज शिविर दौरान करीब 15 ले-आउट्स एम्वावर्ड कमेटी द्वारा जिला स्तरीय जांच हेतु वरिष्ठ नगर नियोजक अजमेर को प्रस्तुत किये गए, जिनपर समुचित स्वीकृति शीघ्र प्राप्त होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि आज शिविर दौरान 52 जन्म व मृत्यु संबंधी प्रमाणपत्रा जारी किये गए तथा खांचा भूमि आवंटन हेतु एक आवेदनपत्रा, कच्ची बस्ती आवंटन संबंधी 9 तथा स्टेट ग्राण्ट एक्ट के तहत 3 आवेदनपत्रा प्राप्त हुए । इसके साथ सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभागीय टीम द्वारा आज शिविरदौरान सहयोग योजना केलिए एक, विधवा पेंशन संबंधी एक, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन संबंधी 3 तथा राज्य वृृद्धावस्था पेंशन का एक आवेदनपत्रा भरवाये जाने का कार्य किया गया।
शुक्रवार को वार्ड नं0 25 से 27 हेतु शिविर लगेगा
नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 7 दिसम्बर को नगरपरिषद कार्यालय परिसर में शहर के वार्ड नं025, 26 व 27 के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा।
विद्यालय प्रबन्धन समिति का पुनर्गठन
ब्यावर। निकटवर्ती ग्राम देलवाडा स्थित राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रबन्धन समिति का पूर्वसरपंच उगमसिंह रावत के सान्निध्य में सम्पन्न कार्यक्रम दौरान सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया। जिसमें गोपालराम दामेर को विद्यालय प्रबन्धन समिति का अध्यक्ष, वेदपाल सैन को उपाध्यक्ष, प्रधानाध्यापिका श्रीमती पार्वती पारीक को पदेन सचिव तथा बालूरामजी चांगल, भारती कल्ला, मंजू सारस्वत व वार्डमेम्बर रणजीतसिंह काका सहित 15सदस्यीय कार्यकारिणी बनाई गई।
समिति सचिव पार्वती पारीक ने बताया कि के विद्यालनय प्रबन्धन समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष गोपालराम दामेर द्वारा विद्यालय -विकास के साथही शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में सकारात्मक सुधार/उन्नयन हेतु विद्यार्थियों , उनके अभिभावकों तथा समिति सदस्यों से निरन्तर सम्पर्क कायम रखने का भरोसा दिलाया है।

error: Content is protected !!