भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की जिला स्तरीय बैठक

अजमेर 9 जनवरी ं। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की जिला स्तरीय बैठक होटल केसी इन में आयोजित की गई जहां जनप्रतिनिधि, पार्षद, जिला पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष ,युवा मोर्चा के अध्यक्ष उपस्थित रहे बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ प्रियशीला हाड़ा ने कहां की यह बैठक आगामी दिनों में दो प्रमुख कार्यक्रमों के निमित्त बुलाई गई है जिसमें से एक कार्यक्रम 13 जनवरी का है जिस दिन भाजपा के सभी कार्यकर्ता दोपहर 2 से 5 बजे के मध्य पूरे शहर में महा जनसंपर्क अभियान करेंगे इस महा जनसंपर्क अभियान में सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है महासंपर्क अभियान के अंतर्गत घर और बाजारों में पत्रक का वितरण कर सीएए के विषय में जानकारी दी जाएगी डॉक्टर हाड़ा ने बताया कि इसी क्रम में आगामी 11 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश जी पूनिया की अजमेर में एक कार्यकर्ता बैठक तय की गई है यह बैठक दोपहर 2 बजे लक्ष्मी नैन समारोह स्थल में आयोजित की जाएगी जहां बूथ इकाई तक के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष पूनिया जी की इस बैठक की जिम्मेदारी पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत को दी गई है आज की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि सी ए ए एक संवेदनशील विषय है इस विषय में हमें लापरवाही ना करते हुए जिम्मेदारी से आमजन को इसे समझाना होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी भी इस अधिनियम को समझाने के लिए जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत परिवारों से मिले हैं और हमें भी घर-घर जाकर ऐसा करना होगा।
विधायक अनिता भदेल ने कहा कि मुख्य रूप से दलित और अल्पसंख्यक वर्ग को इस अधिनियम के विरोध में बरगलाया जा रहा है जबकि न तो इस अधिनियम में अल्पसंख्यक वर्ग को नुकसान है ना ही दलित वर्ग को इसके उलट जो इस अधिनियम के अंतर्गत जो लोग भारत की नागरिकता प्राप्त करेंगे उसमें बहुत बड़ा तबका दलित वर्ग से आता है जो हमारे पड़ोसी देशों में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित रहा है ।
आज की बैठक में महामंत्री रमेश सोनी ,जय किशन पारवानी , आनंद सिंह राजावत, पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ,घीसू लाल गढ़वाल ,रविंद्र जसोरिया ,विकास सोनगरा ,नीरज जैन, चंद्रेश सांखला, जेके शर्मा ,प्रचार मंत्री संदीप गोयल ,दीपेंद्र लालवानी, हेमंत सांखला ,महेंद्र जादम ,मोहन लालवानी ,अरुण शर्मा ,संजय अरोड़ा ,अमृतलाल नहारिया ,अनीश मोयल, प्रवीण जैन, सीमा गोस्वामी ,सावित्री शर्मा, बिना टाक, पिंकी गुर्जर, मनीष मारोठिया, शफीक खान ,दीपक सिंह ,विशाल वर्मा, हेमंत सुनारीवाल, मुकेश मीणा ,प्रशांत यादव ,मनोज डीडवानिया ,रोहित यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नागरिक संशोधन एक्ट के समर्थन में झलकारी बाई मंडल के वार्ड नंबर 40 में बैठक
श्री नाथ गार्डन मे झलकारी बाई मंडल के वार्ड नंबर 40 में नागरिक संशोधन एक्ट के समर्थन में बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता बी पी सारस्वत रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण अरोड़ा जी ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक श्रीमती अनीता भदेल रही।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रोफेसर बीपी सारस्वत ने कहा कि आजादी के पश्चात हमारे पड़ोसी देशों में मंदिर ,गुरुद्वारे ,बौद्ध स्थलों को बड़ी संख्या में नष्ट किया गया और हिंदू बालिकाओं के साथ दुष्कर्म और अत्याचार हुए हैं इसी का परिणाम रहा कि वहां के हिंदू धार्मिक रूप से परेशान होकर शरण लेने के लिए हमारे देश में आए लगभग 25000 शरणार्थी तो हमारे राजस्थान में ऐसे हैं जो नागरिकता लेना चाहते हैं । यह अधिनियम किसी भी प्रकार से भारतीय नागरिकों से उनकी नागरिकता को नहीं छेड़ता है अपितु पड़ोसी मुल्कों में प्रताड़ित हिंदू, जैन, क्रिश्चियन बौद्ध समुदाय को शरण देता है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि तथा विधायक अनिता भदेल ने कहा कि जोगेंद्र नाथ मंडल मुस्लिम लीग की मांग पर पाकिस्तान गए और वहां कि सरकार में कानून मंत्री बने परंतु यह हमारे सामने जीता जागता उदाहरण है कि कुछ समय पश्चात ही उन्हें धार्मिक रूप से प्रताड़ित होने के कारण हिंदुस्तान में आकर शरण लेनी पड़ी भदेल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भी 1947 में पाकिस्तान में रह रहे अनुसूचित जाति के लोगों से अपील की कि उन्हें जो मार्ग मिले उस मार्ग से उन्हें हिंदुस्तान आ जाना चाहिए और आज इसी और भारत सरकार ने अपने कदम बढ़ाए हैं।
कार्यक्रम मे मण्डल अध्यक्ष हेमंत साखला गौरव टाक ,बीना टाक ,संतोष मौर्य ,पवन बैरवा,विशाल वर्मा ,मोहन राजोरिया ,सीमा गोस्वामी, अमित चौनानी ,कृष्णा सोनी,कुसुम मिश्रा, सुंदर टाक, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संदीप गोयल
प्रचार मंत्री
9352004484

error: Content is protected !!