सांसद भागीरथ चौधरी का पुतला फूंक कर किया विरोध प्रदर्षन

आज दिनांक 12 जनवरी 2020 ( ) भारतीय युवक कांग्रेस के प्रदेष महासचिव डॉं. सुनील लारा व अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव लोकेष शर्मा के नेतृत्व में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय चौराहे पर छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन के दौरान प्राचार्य डॉ. एम.एल.अग्रवाल व षिक्षिको से अभ्रदता व्यवहार व धक्का मुक्की करने पर सांसद भागीरथ चौधरी का पुतला जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्षन किया गया।
डॉ. सुनील लारा ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में कल छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया गया था जिसमें तीनो पदाधिकारियों के माता पिता को बुलाया गया व ए.बी.वी.पी की तरफ से जिलाध्यक्ष सतीष पुनिया को ही बुलाया गया लेकिन अजमेर दक्षिण व उत्तर विधायक भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी बिना आमन्त्रण के आये व मंच पर आसिन हो गये जब महाविद्यालय प्राचार्य ने इसका विरोध किया तो उन्होने प्राचार्य के साथ धक्का मुक्की कर अभ्रदता का व्यवहार किया। साथ ही तीनो पदाधिकारियों के माता पिता व प्राचार्य को अपनी हथधर्मिता के चलते मंच से नीचे उतार दिया गया।
लारा ने बातया कि जब एक सांसद षिक्षा के गुरू के साथ इस तरह का व्यवहार कर सकता है तो वह आमजन के साथ किस तरह का व्यवहार करेगा। इसी को लेकर आज यूथ कांग्रेस व एन.एस.यू.आई द्वारा सांसद भागीरथ चौधरी का पुतला जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्षन किया गया।
लारा ने चेतावनी दी है कि अगर सांसद महोदय ने प्राचार्य व कॉलेज प्रषासन से सामूहिक रूप से माफी नहीं मांगेगे तब तक यह विरोध लगातार जारी रहेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी भाजपा प्रषासन की होगी।
विरोध करने वालो में डॉ. सुनील लारा, लोकेष शर्मा, यासिर चिष्ती, मोहित मल्हौत्रा, धमेन्द्र शर्मा, ईष्वर राजेरिया, पवन ओड, हिमाषु गर्ग, संजय मेघवंषी, समीर भटनागर, हिमांषु वर्मा, रतन गौठवाल, आषीष भारद्वाज, गौरव नागवाल, अंकित घारू, पार्षद चन्दन सिंह, राहुल चांवरिया, विक्रम राठौड, सूरज कलौसिया, अभय कलौसिया, राजेष कुमावत, धीरज कुमार, दिनेष शर्मा, कपील भडाणा, नवरतन, राहुल जाजोट, मानव वर्मा, बिट्टू व मदन धानका सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!