डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजमेर में एस यू पी डब्लू शिविर का किया जा रहा है आयोजन

डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजमेर में एस यू पी डब्लू शिविर का किया जा रहा है आयोजन।कार्यक्रम में प्रिंसिपल नरेंद्र कौर ने सर्वप्रथम शिविर हेतु जानकारी दी और विद्यालय की वर्षपर्यंत हुए कार्यक्रम की जानकारी दी फिर आज के कार्यक्रम के लिए बताया कि दिनांक 15 जनवरी से 18 जनवरी तक SUPW शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान आज छात्र छात्रों को कानून की जानकारी देने हेतु अजमेर जिला बार एसोसिएशन के सह सचिव डॉ राहुल भारद्वाज बगरु , पंकज सोनी ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को कानूनी जानकारी दी और उनके स्वम् के कानून क्या क्या उपलब्ध है , आस पास किसी भी प्रकार कोई भी घटना घटित हो तो तुरंत आस पास शिकायत केंद्रों पर पुलिस को सूचना दे ताकि किसी भी बड़ी घटना को रोक सके।साथ ही उपभोक्ता होने के नाते की क्या कानूनन अपना हक है उसके बारे में जानकारी दी। और अजमेर में महिलाओं हेतु सखी केंद्र , बाल अपराध रोकने हेतु बाल संरक्षण आयोग , महिला आयोग , वूमेन सेल, आदि के बारे में बताया।साथ ही इसके पश्चात अन्तता रिसोर्ट वालो के द्वारा खाद्य सामग्री हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और उनके द्वारा ही उनको जानकारी दी गयी।
अंत मे प्राचार्य नरेंद्र कौर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में रेड हाउस की रेखा वर्मा , मधुलता शर्मा , ललित खरेरा , निशा शर्मा , प्रसून शर्मा , सुरेश उपाध्याय आदि मौजूद थे।

नरेंद्र कौंर
प्रिंसीपल

error: Content is protected !!