आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया

आज दिनांक 11-2-20 को दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित किया गया । आम आदमी पार्टी के चुनाव जीतने पर देशभर के कार्यकर्ताओं में प्रसन्नता की लहर दिखाई दी। इसी उपलक्ष्य में आज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अजमेर में भी विजय स्मारक, बजरंगगढ़ पर सभा आयोजित कर सभी नगर वासियों को मिठाई वितरित की तथा ढोल नगाड़े पर नाच कर जश्न मनाया। समस्त नगरवासी इन चुनावी नतीजों से प्रसन्न नजर आए तथा कार्यकर्ताओं द्वारा नारे लगाए गए जिसमें वहां उपस्थित नागरिकों ने भी नारे बाजी में सहयोग किया और अपनी प्रसन्नता जाहिर की।कीर्ति पाठक जी ने वहाँ सभी को बताया कि ये जीत देश के हर आम आदमी की जीत है, ये जीत दिल्ली के बेटे की जीत है, पहली बार जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर काम को वोट दिया है । जनता के टैक्स का पैसा जनता को ही देने की नयी व्यवस्था को आम आदमी पार्टी की सरकार ने शुरू किया है जिस के फलस्वरूप जनता ने पूर्ण बहुमत से सहयोग किया है, आज काम के बदले जीत वाली सरकार दिल्ली में बनी है और आने वाले समय में जल्द ही हम अजमेर में भी नगर निगम चुनाव में यही दोहराने के लिए तैयार हैं। आज देश की जनता भी इस प्रयोग को देखकर अपना मन बना चुकी है कि अब हमें सिर्फ वादे नहीं बल्कि काम करने वाली सरकार चाहिए। कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और इन्कलाब जिंदाबाद के नारे लगाएं। कार्यक्रम में त्रिवेन्द्र कुमार पाठक, राजवीर सिंह मंझेवला, नवरत्न सोनी,मनोज कुमार मेघवाल,एडवोकेट अरशद, रियाज अहमद मंसुरी, सजी मैथ्यज, बहादुर खान, ब्रिजेश माथुर, अब्दुल फरीद, रफ़ीक मंसुरी, हाजी जमाल मंसुरी, भगवान दास, सीताराम, रामवतार, आरिफ घोसी, अल्ताफ़ घोसी, आलम, महेन्द्र जोशी, अय्याज खान, अब्दुल मन्नान, ओमप्रकाश एवं अन्य साथी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!