सामूहिक गणगौर उद्यापन (उजमन) कार्यक्रम के सम्बन्ध में रूपरेखा पर विचार

अजमेर 11 फरवरी ( ) अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन जिला शाखा अजमेर के पदाधिकारियों की बैठक संस्था के संरक्षक चॉंदकरण अग्रवाल की अध्यक्षता में हरिभाउ उपाध्याय नगर स्थित मन्दिर प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें संस्था की ओर से आगामी 27 मार्च शुक्रवार को किये जाने वाले अग्रवाल समाज की महिलाओं के सामूहिक गणगौर उद्यापन (उजमन) कार्यक्रम के सम्बन्ध में रूपरेखा पर विचार विमर्ष किया गया।
संगठन के महासचिव एस.एन.मोदी ने बैठक का प्रारम्भ भगवान अग्रसेन जी के जयकारे के साथ किया। उन्होने बताया कि संगठन के लगभग 350 सदस्यों को कार्यक्रम सम्बन्धि पत्र प्रेषित किया जा चुका है। कार्यक्रम के तहत अग्रवाल समाज की 51 महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से गणगौर का उद्यापन (उजमन) किया जायेगा। अजमेर के इतिहास में प्रथम बार आयोजित यह कार्यक्रम 27 मार्च शुक्रवार को जनकपुरी, गंज अजमेर में आयोजित किया जायेगा, इससे पूर्व इसी दिन प्रातः 9ः00 बजे सोलथम्बा भवन, पुरानी मंडी से कलष यात्रा निकाली जायेगी जो नया बाजार, आगरा गेट होते हुए जनकपूरी पहंुचेगी जहॉं पर उद्यापन कार्यक्रम होगा।
संगठन के उप महासचिव व कार्यक्रम के संयोजक अविनाष गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर पंजीयन किया जा रहा है तथा अभी तक लगभग 22 महिलाआंे ने पंजीयन राषि व फार्म जमा कराकर अपना पंजीयन करा लिया है। उद्यापन करने वाली महिलाओ को संगठन द्वारा सुहाग कीट, भोजन कूपन व अन्य पूजन सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी जिसकी जिम्मेदारी महिला शाखा अध्यक्ष माधुरी कन्दौई को सौपी गई है। संस्था सरंक्षक चॉंदकरण अग्रवाल ने संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से इस कार्यक्रम में पुर्णनिष्ठा व सक्रियता से कार्य कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।
कार्यक्रम के लिये दीपचन्द श्रीया को मुख्य संयोजक, लोकेष अग्रवाल को स्वागताध्यक्ष, ललित डीडवानिया, अविनाष गुप्ता, शैलेन्द्र अग्रवाल व अषोक गोयल को संयोजक बनाया गया है। बैठक में मौजूद संगठन पदाधिकारियों में मुख्य रूप से संरक्षक चान्दकरण अग्रवाल, महासचिव एस.एन.मोदी, कोषाध्यक्ष सुरेषचन्द अग्रवाल, महिला शाखा अध्यक्ष माधुरी कन्दौई, उप महासचिव अविनाष गुप्ता व अषोक गोयल, सचिव प्रकाष नारायण अग्रवाल, रामरिछपाल गोयल, बालकिषन मित्तल, बंसत नारायण अग्रवाल, रामअवतार बंसल, विष्णु अवतार गोयल, घनष्याम अग्रवाल आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये।

(शैलेन्द्र अग्रवाल)
उप महासचिव व कार्यक्रम संयोजक
मो. 9414280962, 7891884488

error: Content is protected !!