मुख्यमंत्री 14 फरवरी को लेगे वीसी

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को पूर्ण तैयारी रखने के दिए निर्देश
अजमेर, 12 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 14 फरवरी शुक्रवार को अपरान्ह 3.30 बजे जिला कलक्टर्स के साथ वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से योजनाओ एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। इस संदर्भ में बुधवार को जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों की बैठक लेकर सम्पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को सीएमओ से प्राप्त प्रकरण एवं राजस्थान सम्पर्क पर दर्ज प्रकरणों को आज ही निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कौताही नहीं बरती जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालयों, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों में उपकरणों की स्थिति, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में दवाईयों की उपलब्धता, बच्चों के टीकाकरण तथा सिलिकॉसिस पीड़ितों के प्रमाण पत्रों एवं सहायता राशि वितरण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर शेष रहे प्रकरणों को तत्काल निपटाने के निर्देश दिए।
बैठक में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आर्थिक सहायता के लम्बित प्रकरणों की भी समीक्षा कर बकाया भुगतान को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।

अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़े
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना सक्षम स्वीकृति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़े तथा विडियो कॉफ्रेसिंग की पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें।
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक कु. राष्ट्रदीप, उप वन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर, अतिरक्ति जिला कलक्टर श्री केलाश चंद शर्मा, श्री हीरालाल मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

एचआईवी एक्ट की कार्यशाला शुक्रवार को
अजमेर, 12 फरवरी। एचआईवी एड्स एक्ट 2017 के संबंध में जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार 14 फरवरी को प्रातः 11 बजे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय द्वितीय फ्लोर आईसीयू के पास स्थित मेडिसिन सेमिनार कक्ष में किया जाएगा।
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि पीएलएचआईवी को गुणवत्ता युक्त उपचार सुविधा तथा सामाजिक, व्यावसायिक, चिकित्सकीय तथा अन्य स्तर पर उनके साथ किए जाने वाले भेद भाव को समाप्त करते हुए इन्हें समाज में सामान्य नागरिक के समान अधिकार प्रदान करने व जीवन जीने के समान अवसर देने हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। अप्रेल 2017 में भारत सरकार द्वारा एचआईवी ग्रसित मरीजों हेतु एचआईवी/एडस एक्ट 2017 पारीत किया गया था।
उन्होंने बताया कि चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकों तक उक्त एक्ट के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में एआरटी फैकल्टी टीम, सीएमएचओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीपीटीसीटी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आईसीटीसीटी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एसटीआई प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ब्लड बैंक, काउंसलर आईसीटीसी/एसटीआई/ब्लड बैंक अधिकारी गण सामाजिक न्याय राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अजमेर, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, फूड एवं लेबर डिपार्टमेंट एवं प्रतिनिधि राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी सम्मिलित होंगे।

प्रभारी सचिव की समीक्षा बैठक 17 फरवरी को
अजमेर, 12 फरवरी। जिले के प्रभारी सचिव श्री भवानी सिंह देथा आगामी 17 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। वे इस बैठक में जनवरी माह तक विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह जानकारी जिला कलक्टर ने दी।

समन्वयक अधिकारी नियुक्त
अजमेर, 12 फरवरी। उर्स के दौरान कायड़ विश्राम स्थली पर प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री रामचन्द्र को समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके द्वारा उर्स अवधि के दौरान विश्राम स्थली में विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जाएगी। यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट ने दी।

उर्स व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक 19 फरवरी को
अजमेर, 12 फरवरी। संभागीय आयुक्त श्री एल.एन.मीणा की अध्यक्षता में बुधवार 19 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे उर्स की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। इसमें प्रबंध एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी। यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट ने दी।

ग्राम गदर पत्रकारिता पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित
अजमेर, 12 फरवरी। ग्रामीण भित्ती पत्र ग्राम गदर द्वारा ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। समसामयिक मुदो पर वर्ष 2019 के दौरान उत्कृष्ट पत्रकारिता करने पर यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसके अन्तर्गत 10 हजार की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। प्रविष्टियां सम्पूर्ण विवरण एवं कतरनों के साथ 31 मार्च तक कंज्यूमर यूनिटी एण्ड ट्रस्ट सोसायटी ( कट्स) के भास्कर मार्ग बनी पार्क जयपुर स्थित कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए।

गृह रक्षा स्वयं सेवको की सम्पर्क परेड 17 को
अजमेर, 12 फरवरी। उर्स मेला 2020 को मध्य नजर रखते हुए गृह रक्षा स्वयं सेवकों की 17 फरवरी को प्रातः 8 बजे सम्पर्क परेड का आयोजन किया जाएगा।
गृह रक्षा प्रशिक्षण के समादेष्टा श्री विकास लाम्बा ने बताया कि समस्त अजमेर जिले के ऑन रोल होमगार्डस स्वयं सेवक अपने -अपने संबंधित गृह रक्षा, केन्द्र/ उप केन्द्रों पर आवश्यक रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

सतर्कता समिति एवं जनसुनवाई की बैठक स्थगित
अजमेर, 12 फरवरी। जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं जन सुनवाई की गुरूवार 13 फरवरी को होने वाली बैठक विधानसभा सत्र के कारण स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा ने दी।

error: Content is protected !!