जुम्मे की नमाज के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर, 17 फरवरी। उर्स मेला 2020 के दौरान शुक्रवार 21 एवं 28 फरवरी तथा 6 मार्च को जुम्मे की नमाज के दिन कानून एवं शान्ति सहित अन्य व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि उर्स के दौरान होने वाली जुम्मे की नमाज के लिए महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री संजय माथुर एवं जिला रसद अधिकारी श्री अंकित पचार को निजाम गेट से बुलन्द दरवाजा, महफिल खाने का चौक, सोनचिराग, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विशेषाधिकारी श्री अरविंद कुमार सेंगवा एवं जिला रसद अधिकारी श्री हीरालाल मीणा को संदली मस्जिद से बेगमी दालान, आहता ए नूर तक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महाहनरीक्षक श्री भगवत सिंह राठौड़ एवं जिला अल्पसंख्यक अधिकारी श्री जलालूद्दीन को जन्नती दरवाजा, शाहजानी मस्जिद क्षेत्र, अजमेर विद्युत वितरण निगम के सचिव श्री एन.एल.राठी एवं प्रशिक्षु आईएएस श्रीमती नित्या के को निजाम गेट से मोती कटला तक, नसीराबाद के उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री राकेश गुप्ता एवं सहायक कलक्टर श्री श्यामसुन्दर विश्नोई को पायंती दरवाजा एवं दालान, पुष्कर तहसीलदार श्री पंकज बडगूजर को छतरी गेट से लंगरखाना गली, मसूदा के उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री मोहनलाल खटनावलिया एवं किशनगढ़ तहसीलदार श्री मोहन सिंह राजावत को मोती कटला से धानमण्डी तक, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह एवं नगर निमग उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता को निजाम गेट से महेश मेडिकल तक, स्थानीय निकाय विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर को महेश मेडिकल से मदार गेट तक, नगर निगम उपायुक्त श्री अशोक कुमार मीणा एवं सुश्री प्रियंका बडगूजर को निजाम गेट से कमानी गेट त्रिपोलिया गेट तक, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एम.एल.वर्मा को सौलह खम्बा व झालरा से शाहजानी मस्जिद के पिछे तक तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश गोयल एवं तहसीलदार श्रीमती प्रीति चौहान को देहली गेट से महावीर सर्किल के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इनके अलावा अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री किशोर कुमार एवं जिला परिष्द के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठोड़ आरक्षित मजिस्ट्रेट होंगे।

जिला स्तरीय कृषि समित की बैठक 25 फरवरी को
अजमेर, 17 फरवरी। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि समिति की समीक्षा बैठक 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। कृषि विभाग के उप निदेशक श्री वी.के शर्मा ने बताया कि इस बैठक में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना की समीक्षा की जाएगी।

महाशिवरात्रि पर्व पर बनाए रखे शान्ति व्यवस्था
अजमेर, 17 फरवरी। महाशिवरात्रि पर्व पर जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदारों को निर्देश प्रदान किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने निर्देशित किया कि आगामी 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर कई स्थानों पर रात्रि जागरण भी किया जाता है। इस दौरान समस्त अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर विशेष निगरानी रखते हुए कानून, शान्ति, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

महाशिवरात्रि पर्व पर रखे सफाई व्यवस्था
अजमेर, 17 फरवरी। आगामी 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर नगर निगम को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए।
जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा झरनेश्वर महादेव मन्दिर की और जाने वाले मार्ग नला बाजार, दरगाह बाजार, अन्दरकोट आदि क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस मार्ग पर मीट आदि की दुकाने खुली रहने की स्थिति में ढककर रखने के लिए पाबंद किया जाएगा। शहर के महत्वपूर्ण शिव मन्दिरों के आसपास सफाई व्यवस्था एवं डीडीटी छिड़काव भी किया जाएगा। मन्दिरों के आसपास में बेसहारा पशुओं की रोकथाम भी की जाएगी।

पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण का विशाल शिविर 19 से सूचना केन्द्र में
अजमेर, 17 फरवरी। जिला प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में तथा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के सहयोग से अजमेर जिले के दिव्यांगजनों के लिए अंग/ सहायक उपकरण वितरण के लिए पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण करने के लिए जिला स्तर पर सूचना केन्द्र में 19 से 20 फरवरी को चिन्हिकरण हेतु एक विशाल शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक श्रीमती रूचि मौर्य ने बताया कि इस शिविर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर की ओर से श्री सुरेश मेहरा, समन्वयक की टीम द्वारा अजमेर जिले के पात्र दिव्यांगजन का चयन किया जाएगा एवं उनके आवेदन पत्र तैयार किए जाएंगे। इस शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनों को उनकी श्रेणी एवं आवश्यकतानुसार सहायक अंग/ उपकरण का वितरण आगामी शिविर में किया जाएगा।

उर्स व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक 19 फरवरी को
अजमेर, 17 फरवरी। संभागीय आयुक्त श्री एल.एन.मीणा की अध्यक्षता में बुधवार 19 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे उर्स की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। इसमें प्रबंध एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी। यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट ने दी।

error: Content is protected !!