संजय सेठी ने राष्ट्रीय आदिवासी कला शिविर में भाग लिया

लोक कला संस्थान अजमेर के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार संजय कुमार सेठी ने झारखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशन नेतरहॉट में आयोजित पांच दिवसीय प्रथम राष्ट्रीय आदिवासी एवं लोक चित्रकला शिविर में भाग लिया l यह शिविर डॉ. रामदयाल मुंडा जनजाति कल्याण शोध संस्थान तथा झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ l इस राष्ट्रीय लोक चित्रकला शिविर में 16 राज्यों के 80 वरिष्ठ कलाकारों को आमंत्रित किया गया l जिसमें राजस्थान की प्रसिद्ध लोक कला मांडणा विधा के लिए संजय सेठी को बुलाया गया l
शिविर के दौरान विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने अपने अपने प्रांत की लुप्त होती लोक कलाओं का चित्रण किया l जिसमें संजय सेठी ने प्रमुख आराध्य देव गणपति एवं घोड़े चेतक को मांडणा शैली में कैनवास पर उकेरा साथ ही आदिवासी महिलाओं एवं बालिकाओं को मांडणा बनाने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया l शिविर का मुख्य उद्देश्य आदिवासी परंपरा को एक सूत्र में बांधना, एक दूसरे की संस्कृति को जानना, अपने-अपने प्रांतों की आदिवासी जीवन शैली को प्रस्तुत करना था l संजय सेठी ने बताया कि शिविर के दौरान संपूर्ण भारत की लोक कलाओं को एक मंच पर देखने, जानने, समझने का अवसर प्राप्त हुआ l इन कलाओं में प्रकृति, संस्कृति, पर्व संरक्षण का संदेश निहित है l शिविर के दौरान लोगों का हुजूम उमड़ा l यहां पर सोहराई झारखंड की, लद्दाख का थंगका, गुजरात का पिथौरा, चित्तौड़ की फड़, ओडिशा का शोर, हिमाचल के कांगड़ा व पहाड़ी, बंगाल के पट् चित्र, बिहार की मधुबनी शैली, महाराष्ट्र की वर्ली, मध्यप्रदेश की गोंड आर्ट, तमिलनाडु के तंजौर, कर्नाटक की चितारा कला दर्शकों को देखने सीखने को मिली l
समापन समारोह में झारखंड के अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग मंत्री चंपई सोरेन एवं संस्थान के उपायुक्त जीशान कमर ने संजय कुमार सेठी को स्मृति चिन्ह नगद राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!