दस खाद्य विक्रताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

अजमेर, 27 फरवरी। उर्स मेला 808 पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर डॉ. के.के. सोनी के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा दल गठित कर गुरूवार को दरगाह बाजार, कायड़ विश्राम स्थली तथा अन्य खाद्य विक्रेताओ के प्रतिष्ठानो का निरीक्षण तथा नमूनीकरण कार्य किया गया। जिन फर्मो के लाईसेंस नहीं थे उनको लाईसेंस बनवाने व रिन्युअल के लिए पाबंद करवाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को मैसर्स बिन्दु सलमानी बिनूर यूपीख् मोहम्मद सानू पुत्र श्री अब्दुल हमिद, मैसर्स नन्हे बावर्ची, कायड़ अजमेर, मैसर्स सलीम बावर्ची पुत्र बाबू खान, मैसर्स अकबर अली पुत्र सहजाद कायड़ अजमेर के प्रतिष्ठानों के खाद्य पदार्थों द्वारा दल द्वारा निरीक्षण किया गया। उक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल में श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, श्री गोविन्द सहाय गुर्जर, रमेशचन्द सैनी, श्री अजय मोयल एवं श्री प्रेमचन्द शर्मा उपस्थित थे

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत अधिकारियों की कार्यशाला 4 मार्च को
अजमेर, 27 फरवरी। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला आगामी 4 मार्च को प्रातः 11 बजे इंडोर स्टेडियम के सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर ने यह जानकारी दी।

परिपक्व पालिसियों के दावों का निस्तारण विशेष अभियान
अजमेर, 27 फरवरी। वरिष्ठ अतिरिक्त निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग अजमेर संभाग अजमेर द्वारा ब्यावर, भीलवाड़ा, नागौर एवं टोंक में पदस्थापित राज्य कर्मचारी जो दिनांक 31 मार्च 2021 तक सेवानिवृत होंगे। जिनकी राज्य बीमा पालिसी एक अप्रेल 2020 को परिपक्व हो रही है। परिपक्व पालिसियों के दावों का निस्तारण विशेष अभियान के तहत किया जायेगा।
वरिष्ठ अतिरिक्त निदेशक श्री लक्ष्मण मीणा ने बताया कि उक्त जिलों के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को अपने अधीन कर्मचारी जिनकी पॉलिसी परिपक्व हो रही है उन सभी कर्मचारियों के दावा प्रपत्र एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाइन करके उनकी हार्डकॉपी संबंधित जिला कार्यालय में 10 मार्च 2020 तक आवश्यक रूप से जमा करवाना होगा। संबंधित कर्मचारी जिनकी पालिसी परिपक्व हो रही है राज्य बीमा दावा प्रपत्र ऑनलाइन कर संबंधित आवश्यक दस्तावेज अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से अपने जिला कार्यालय के राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में जमा करवाएगें, ताकि परिपक्व होने वाली समस्त पॉलिसयों के दावे का समय पर निस्तारण किया जा सके।

error: Content is protected !!