पराग ग्रुप ने दिव्यांग बच्चों संग खेली फूलों की होली

दिनंाक 07 मार्च 2020 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा संचालित मीनू स्कूल के दिव्यांग बच्चों के संग फूलों की होली खेलकर पराग ग्रुप अजमेर ने जल संरक्षण का संदेष दिया। होली महोत्सव का षुभारम्भ मुख्य अतिथि सरोज संचेती (समाज सेविका), विषिश्ट अतिथि दीपिका लालवानी, हरजीत सिंह (बाइकर्स क्लब अजमेर) विनोद षर्मा, भारती अमरनानी, सुनिता अमरनानी, नीलम जैन, प्रतीक घुडे, क्षमा आर. कौषिक, राकेष कुमार कौषिक आदि द्वारा होली का पूजन कर किया। संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ण पुश्प होली महोत्सव के उपलक्ष्य मे दिव्यांग बच्चों व सागर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सामूहिक व एकल नृत्य कर सबका मन मोह लिया । भारती ललवानी द्वारा दिव्यांग बच्चोें से केक कटवाकर अपने जन्मदिवस की खुषियां बांटी व पराग ग्रुप अजमेर द्वारा दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और इनके कला कौषल को समाज मे उचित स्थान दिलाने के लिए दिव्यांग बच्चों को उभरते सितारे अवार्ड देकर सम्मानित किया गया और संस्था द्वारा सागर लहर सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को विषेश सम्मान दिया गया ।

क्षमा आर. कौष्कि ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया व होली महोत्सव मे पराग ग्रुप का सक्रिय सहयोग करने हेतु विषेश धन्यवाद दिया पराग गु्रप द्वारा मीनू स्कूल को सम्मिलित षिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृश्ट कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

error: Content is protected !!