होली दहन मे थोड़ा कपुर अवश्य डाले – कमल गंगवाल

कमल गंगवाल
अजमेर : *होली दहन मे थोड़ा कपुर अवश्य डाले ताकि वातावरण शुध्द हो जाये व कोरोना वायरस नही फैल सके* ये उद्गार महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्रो की सामूहिक बैठक मे अजयमेरू केंद्र के अध्यक्ष कमल गंगवाल ने प्रकट किया ।
अजयमेरू अध्यक्ष कमल गंगवाल सचिव गजेंद्र पंचोली ने बताया कि अभी कोरोना वायरस से सभी लोग भयभीत हो रहे हैं । यहा तक कि होली दहन व होली मिलन से भी कतरा रहे हैं । इसी विषय को लेकर महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्रो की सामुहिक बैठक आहुत की गयी व कोरोना वायरस से बचने के उपायो पर चर्चा की गयी । बैठक मे अजयमेरू केंद्र के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक छाजेड़ व पद्मावती केंद्र की अध्यक्षा संतोष पंचोली ने आम जन को स्वच्छता बरतने का निवेदन किया है व जनता से अपील की है कि होली मिलन मे चायनीज रंगो का प्रयोग ना करके आर्गेनिक रंगो का उपयोग करे । अगर संभव हो तो गुलाब की पंखुड़ियो से होली मिलन करे ।
इस बैठक मे अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, संतोष पंचोली, गुंजन माथुर, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, लोकेश जैन सोजतीया, रविंद्र लोढ़ा, निकिता पंचोली, लता माथुर ,दिपाली माथुर, गीता रवी, सबा खान इत्यादि उपस्थित थे

error: Content is protected !!