नसीराबाद में 500 जरूरतमंद व्यक्तियों को फूड पैकेट का वितरण

नसीराबाद! सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के के संरक्षक रिजु झुनझुनवाला की अनुकरणीय पहल पर नर सेवा नारायण सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की आपदा में दिहाड़ी मजदूर रिक्शा चालक भिक्षुक निर्धन असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को नसीराबाद पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर के नेतृत्व में 500 फूड पैकेट वितरित किए गए।
वैश्विक आपदा में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नसीराबाद के वार्ड 8,सेवा मंडी,गोदाम मंडी, नगर पालिका आदि क्षेत्रों में 500 जरूरत मंदो को फूड पैकेट उपलब्ध कराए गए
पूर्व पूर्वांचल जन चेतना समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान के लोकप्रिय मुख्य मंत्री अशोक गहलोत के निर्देश अनुसार वैश्विक आपदा ने प्रथम चरण में नसीराबाद क्षेत्र में 500 फूड पैकेट वितरित किए गए। दूसरे चरण में विधानसभा क्षेत्र में 500 लोगों को सूखा खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाएगा।
इस दौरान नगर पालिका सीओ महेन्द्र सिंह चारण, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गुल मोहम्मद,पार्षद सुभाष सांखला,ललित गोविंदानी,ऋतुका सोनी,प्रशांत मेहरा, छगन जाट,राहुल गुर्जर,इमरान कुरैशी, पवन भटनागर, संजय चोधरी,मुजाहिद हुसेन, रणवीर गुर्जर, राहुल नगलिया सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!