छोटे व्यापारी चोर नहीं है, इनकी समस्या पर ध्यान दें प्रशासन…..

चारों और न्यूजपेपर्स में आप लोगों की आलोचना हो रही है।आपके थोड़े से लालच की वजह से आपके परिवार में,आपके समाज में आपकी क्या इमेज जा रही है, सोचो जरा।देश प्रदेश में चारों और छोटा से छोटा आदमी कहीं ना कहीं इस संक्रमण काल में अपना सामाजिक कॉन्ट्रिब्यूशन इस समाज को दे रहा है।आप इस समाज को कुछ दे नहीं सकते तो कम से कम लो तो मत यारों।मैं जानता हूं सारे व्यापारी ऐसे नहीं है लेकिन जो भी ऐसा कर रहा है उसे आप लोग ही रोको,समझाओ।कौन समझाएगा।प्रशासन समझाने की स्थिति में नहीं है वो सीधा ही कार्यवाही करेगा।आपको सुनवाई का मौका भी नहीं मिलेगा।ऐसे में कोई निर्दोष भी दोषी बन सकता है।कोई व्यवहार नहीं रखने वाला,सरपंच व स्थानीय प्रशासन की आंख में किरकिरी बनने वाला भी इसका शिकार हो सकता है।जिसका खामियाजा पूरे किराणा व्यापारियों को भुगतना पड़ेगा।समाज में अगर चोर की इमेज बन गई तो आपके जीवन भर की कमाई चली जाएगी।हां आपकी वाजिब समस्या है आपके सामने तो वो आप प्रशासन से कहो।मीडिया की मदद मांगो।सब सहयोग के लिए तैयार हैं।लेकिन मनमर्जी से लूट तो नहीं चलेगी।इस बेरोजगारी के माहौल में हर आदमी दुखी हैं कहीं उसका ठीकरा आपके माथे न फूट जाए थोड़ा ध्यान दो साथियों प्लीज।
✍️इसी ब्लॉग के माध्यम से मैं आप लोगों की प्रॉब्लम प्रशासन व राजस्थान के मुख्यमंत्री से साझा कर रहा हूं….
✍️माननीय जिलाधीश महोदय/मुख्यमंत्री महोदय,मैंने ये आर्टिकल लिखने से पहले कुछ व्यापारियों से पूछा कि ये सब क्यों कर रहे हो आप लोग तो जो इनकी जेन्युन प्रॉब्लम आई है वो ये है कि आगे से माल की सप्लाई बंद हो गई ह।जिसे आप लोग कोई व्यवस्था करवाकर सुचारू रूप से करवाइए ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।और वास्तव में ये प्रॉब्लम जिनाइन है इन व्यापारियों की।लोक डाउन के चलते बाहर से गाड़ी आ ही नहीं पा रही तो माल कैसे आएगा और जब माल की तंगी होगी तो काला बाजारी तो होगी ही।सो कृपया इस समस्या का समाधान करावें।आपकी मेहरबानी होगी।
डॉ. मनोज आहूजा एडवोकेट एवं पत्रकार…
मोबाइल नंबर 941330027,9414434927

error: Content is protected !!