जनता के हितों के सच्चे प्रहरी हैं पत्रकार… राकेश पारीक

मसुदा विधायक राकेश पारीक ने आज फिर इंसानियत का फर्ज अदा करते हुए इस वैश्विक महामारी से कलम की ताकत पर लड़ने वाले मसूदा विधानसभा क्षेत्र के समस्त ग्रामीण व शहरी पत्रकारों को बेकिल कम्पनी के ब्रांडेड सेनेटाइजर व मास्क वितरित किये।इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जहां पूरा प्रदेश लॉक डाउन है वहां पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर फील्ड में घूम रहा है।मेडिकल व पुलिस डिपार्टमेंट का सहयोग करते हुए लोगों को इस महामारी से लड़ने की ताकत दे रहा है।पुलिस व प्रशासन को जनता के हितों को लेकर जागरूक कर रहा है।सरकारी योजनाओं को गांव के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति के पास पहुंचा रहा है।इन आपात परिस्थितियों में पत्रकार का जो सहयोग सरकार, प्रशासन व आमजन को मिल रहा है उसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती।उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी तो सरकारी कर्मचारी हैं जिनको सरकार वेतन भत्ते तथा अन्य सुविधाएं भी देती है लेकिन सिर्फ पत्रकार ही है जो अपनी जेब के पैसों से अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाता है।अपना अमूल्य समय निकालकर क्षेत्र की कवरेज करता है तथा आमजन तक इसको पहुंचाता है जिसका उसे सरकार या संस्था द्वारा कोई मेहनताना नहीं दिया जाता।ऐसे में हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम पत्रकारों की हौसला अफजाई करें।इसी भावना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने विधायक फंड की राशि से खरीदे गए सेनेटाइजर व मास्क वितरित कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।विधायक पारीक ने अपने क्षेत्र के पत्रकारों को सेनेटाइजर व मास्क वितरित कर पूरे प्रदेश के जनप्रतिनिधियों को एक अच्छा संदेश व प्रेरणा दी है।विधायक के इस कार्य की पत्रकार संघ ने खुले मन से प्रशंसा की है।देश के सबसे बड़े पत्रकार संघ आई.एफ. डब्ल्यू.जे.के भिनाय अध्यक्ष पत्रकार सुनील शर्मा व बिजयनगर अध्यक्ष पत्रकार महावीर सैन ने विधायक का आभार प्रकट करते हुए विधायक की कार्यशैली की प्रशंसा की है तथा विधायक द्वारा किये गए इस प्रशंसनीय कार्य की जानकारी आई.एफ. डब्ल्यू.जे.के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ को भी दी है।

डॉ. मनोज आहूजा एडवोकेट एवं पत्रकार

error: Content is protected !!