किशनगढ फुटबाल क्लब

किशनगढ।* आज मेरी कलम शहर के उन होनहार बच्चों के लिए समर्पित है,जो नि:स्वार्थ भाव से *कोरोना वाइरस* से पैदा हुई संकट की इस घडी में सेवा भाव से जुडे हुए हैं। *बच्चों के इस जज्बे को दिल से मेरा सलाम…!!*
बच्चों की एक संस्था *’किशनगढ फुटबाल क्लब* गठित है।जिसके माध्यम से सेवा में लगे बच्चों का नेतृत्व कर रहे *अंकित जोशी* ने मुझे बताया कि उन्होने 26 मार्च को 500 गायों को चारा और 150 भोजन के पैकट वितरण के साथ संकट की इस घडी में अपनी ओर से सेवा का श्रीगणेश किया जो आज तक अनवरत जारी है।इस दौरान *आदित्य जामड,महेन्द्र यादव,कुलदीप सिंह,आशीष शर्मा,दिनेश वैष्णव,शंकर यादव,जयसिंह,दिनेश हसानी,अक्षय सोनी,मूलचंद यादव,राकेश,चैनसुख यादव,अक्षय सोनी,विनोद,भरत अग्रवाल व कैलाश के साथ लगे अन्य बच्चे कभी आवारा पशुओं को चारा,गांधी नगर क्षेत्र में गरीब बच्चों को बिस्किट,जरुरत मंदो को भोजन पैकट वितरण का कार्य अभी तक कर चुके हैं।*
बच्चों में सेवा का यह भाव स्वेच्छा से जागा है,जो सराहनीय होने के साथ साथ इस बात का भी द्योतक है कि *आज भी कहीं ना कहीं हमारे बच्चों में हमारी भारतीय संस्कृति की चेतना मौजूद है।* उक्त बच्चों के माता पिता भी *साधुवाद* के पात्र हैं, *जिन्होने अपने बच्चों को देशभक्ति के साथ साथ संकट की घडी में जरुरत मंदो की मदद करने के नेक संस्कार उन्हे दिये।* *बरहाल देखने की बात यह है कि बिना किसी भामाशाह के सहयोग के ‘किशनगढ फुटबाल क्लब’ के यह बच्चे इस सेवा प्रकल्प को किस तरह पूरा करने में लगे हैं।आने वाले भविष्य के इन नन्हे पुरोधा बच्चों को नमन करने का मन करता है।*

सर्वेश्वर शर्मा
*__’कुछ अलग’*
*मो.9352489097*

error: Content is protected !!