ग़रीबों को दाल और सब्ज़ी वितरित होगी

यूनाइटेड अजमेर, लघु उद्योग भारती, चोयल इंडस्ट्री, रोटरी क्लब अजमेर, फ़्लाईग बर्ड्ज़ सोसायटी, भारतीय जैन संगठन अजमेर, इनर व्हील क्लब अजमेर, वाटिका इलीट, अमृत मसाला और माय क्लीन स्कूल अजमेर इस आपदाकाल में पूरे अजमेर में इक्यावन हज़ार लोगों को भोजन करवाने के उपरांत अपने सामाजिक सरोकार को एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करने को उद्यत हैं। यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अकर्मण्यता का पोषण करने के विरुद्ध हैं। राज्य सरकार ने आपदाकाल में अब राशन बाँटना शुरू कर दिया है जिस में गेंहू दिया जा रहा है। हमारी हेल्पलाइन पर अजमेर के नागरिकों ने गेंहू के साथ सब्ज़ी के रूप में कुछ दिए जाने की माँग की है और साथ ही गर्मी के बढ़ने के चलते पका हुआ खाना अब शीघ्र ख़राब हो सकता है इसीलिए अब हमारी सेवा ग़रीब और जरूरतमद लोगों को सूखा खाना और सब्ज़ी उपलब्ध करवाने की होगी ताकि परिवार स्वयं भोजन बना कर पेट भरने हेतु प्रेरित हो सके। ये कार्य उन्हीं क्षेत्रों में सम्पन्न करवाया जाएगा जिस क्षेत्र में हमारे सहयोगी हमें सर्वे कर के चिन्हित रिपोर्ट देंगे।

error: Content is protected !!