जवाहर फाउंडेशन का अनुकरणीय पहल

डियर पार्क में हिरणों और बंदरों के लिए जुटे कार्यकर्ता बेजुबान जानवरों को खिलाया चारा

आज दिनांक 07/04/2020 को राजस्थान प्रदेश में लॉकडॉउन के चौदवे दिन अपने नर सेवा नारायण सेवा को सरोकार करते हुए निरंतर चल रहे सेवा कार्य के तहत
श्रीतीर्थगुरु पुष्करराज में पूर्वांचल जन सेवा समिति के संरक्षक उद्योगपति रिजु भाई झुनझुनवाला के प्रेरणा से समिति के पुष्कर अध्यक्ष ताराचंद गहलोत ,उपाध्यक्ष जगदीश कुर्डिया ,बाबूलाल दगड़ी ,सचिव अरुण पाराशर सत्यनारायण भाटी,नितेश गहलोत ने पंचकुंड पुष्कर स्तिथ डियर पार्क में विचरण करने वाले बेजुबान जीव हिरण के परिवार के लिए हरा चारा रिचका कि पूरी गाड़ी मंगवा कर चारा खिलाया गया ।
साथ ही पुष्कर स्तिथ देवनगर रोड ,बड़ी बस्ती, गनाहेडा तिराहा, कपिल कुंड, पुरानखंड,सिद्धेश्वर गौशाला, श्रीब्रह्मपुष्कर गौशाला ,चावंडिया गौशाला ,वह नगर में विचरण करने वाले असहाय गौ वंश को चारा खिला कर पुण्य के काम में सहभागिता का उदाहरण प्रस्तुत
पूर्वांचल जन चेतना समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा ने बताया की महामारी के संकट की घड़ी में हर जीव प्राणी के लिए जवाहर फाउंडेशन खाने की व्यवस्था कर रही है । इस कड़ी में आज समिति के अध्यक्ष ताराचन्द गहलोत ,उपाध्यक्ष जगदीश कुर्डिया ,बाबूलाल दगडी अरुण पाराशर नितेश गहलोत ,सत्यनारायण भाटी पुष्कर के वन विभाग अभ्यारण पहुचकर बेजुबान हिरन ओर बन्दर समेत गौ वंशो हरा चारा खिलाया । ताराचन्द गहलोत ने बताया पूर्वांचल जन सेवा समिति के संरक्षक रिजु झुनझुनवाला की प्रेरणा मंगलवार को एक पिकअप भरकर वन जीव हिरणों चारा खिला या । इसके अलावा गौ आवारा घूम रहे वंशो को भी चारा खिलाया गया

error: Content is protected !!