हर्षोल्लास, श्रद्धा एवं सादगी से मनाया हनुमान जन्मोत्सव

हामारी की समाप्ति हेतु करी विशेष अरदास
सारथी संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया की हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष रूप से श्री बालाजी महाराज का चोला तैयार कर श्रृंगार किया गया । मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम एवं पंडित योगेश गौतम के द्वारा दोपहर 12 बजे पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन करी गयी । इसके बाद भगवन के घर में बना मावे का केक काटकर सूखे मेवे, पांच मेवा, चूरमा, पंजरी, बिस्कुट, चॉकलेट आदि का भोग लगाया। गुरु परिवार द्वारा श्री बालाजी महाराज की आराधना कर विश्व में व्यापत कोरोना महामारी की समाप्ति हेतु भगवान् से अरदास करि।
लॉक डाउन के चलते सभी पूजन एवं कार्यक्रम गुरु परिवार द्वारा ही किये गया साथ ही भक्तों के लिए प्रवेश बंद रहा।
भक्तों को ऑनलाइन कराये आरती दर्शन
सारथी संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया की जो भक्त श्री बालाजी महाराज मंदिर से जुड़े हैं वो सभी अपने आराध्य के दर्शन के लिए लालायित थे और चूँकि अभी लॉक डाउन में मंदिर कमिटी द्वारा जन हित में मंदिर के पट भक्तों के लिए बंद कर रखे हैं इसी लिए सभी की आस्था को ध्यान रखते हुए सभी के आराध्य भगवान् श्री बालाजी महाराज की जन्म आरती के ऑनलाइन लाइव दर्शन करवाए गए। जिसमे अजमेर ही नहीं बल्कि देश और विदेश में भी बाबा के भक्तों ने श्री बालाजी महाराज के घर बैठे दर्शन किये।
मनीष गोयल 9928086468

error: Content is protected !!