मण्डावर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़का

मण्डावर सरपंच ने खुद के हाथ से किया सेनेटाइजर का छिड़काव

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को खत्म करने के लिए सब जगह कई तरह तैयारियां की जा रही है । इसी तरह दौरान ग्राम पंचायत मंडावर में सरपंच प्यारी रावत के नेतृत्व में ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मजरों व ढाणियों में सेनेटाइजर सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया। ग्राम पंचायत के सिरोला, नामाकाकर, गड़ा, बाउमन, होली का थाक, जैन बस्ती, कनियातो की गुआर, डूंगातो की गुआर, मालातों की गुआर, पीथडा, ठाकडा, कालबेलिया बस्ती, गोलावडी, पातलातो का बाडीया, वालरा, डूंगातो का बाडिया, चक्की का बाडिया, धाडीयातो का बाडिया, बोलिया आदि मजरों-ढाणियों में सोडियम हाइपोक्लोराइट लिक्विड का छिड़काव किया गया। जानकारी के मुताबिक मण्डावर सरपंच प्यारी रावत नियमित रूप से क्षेत्र में काम कर रही है तथा उनके साथ महिलाओं की टीम सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रही है । सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव में सरपंच ने दिलचस्पी दिखाते हुए स्वयं नर छिड़काव किया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी भगवान सहाय मीना, उपसरपंच सुभाष सिंह, पंचायत सहायक चंदन सिंह, समाजसेवी चुन्ना सिंह चौहान, कनिष्ठ लिपिक शांता कर्णावट, प्रेम सिंह सोमेश्वर, नेत सिंह कनियात, गोविंद सिंह डूंगावत आदि छिड़काव में साथ थे।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया मण्डावर का अवलोकन
भीम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पृथ्वी सिंह कच्छावा वे अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मन्ना लाल भाट ने मंडावर ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचने के लिए किए जा रहे प्रयासों का अवलोकन किया ।

error: Content is protected !!