कोरोना जंग में रेल कर्मियों का सामाजिक योगदान जारी

कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में रेलकर्मी व अधिकारी बढ़चढ़ कर अपना योगदान दे रहे है, इसके अंतर्गत अजमेर मंडल पर निम्न गतिविधियां की गई-

1. एस एस ई सिग्नल इकाई द्वारा कोटड़ा क्षेत्र में 50 नग राशन पैकेट वितरित किये गए जिनमें प्रत्येक पैकेट में 5.0 किग्रा आटा, 500 ग्राम शक्कर, 100 ग्राम चाय, 100 ग्राम धनिया, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हलदी, 500 मिलीलीटर तेल तथा 500 ग्राम दाल शामिल थी।

2. वाणिज्यिक विभाग के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा रेलवे अस्पताल को 4000 सर्जिकल मास्क भेंट किये गए।

3. मुख्य स्वस्थ निरीक्षक अजमेर स्टेशन की टीम के द्वारा 250 फ़ूड पैक्ड का स्टेशन और आस पास के लोगो को वितरण किया गया ।

4.मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर दैनिक मजदूर के रूप कार्य करने वाले कुली,पार्सल लोडरों व ठेका श्रमिकों (कुल -22 )को राशन सामिग्री (वाणिज्य विभाग )चेकिंग शाखा मारवाड़ जंक्शन द्वारा वितरित की गई। राशन सामग्री में शक्कर, आटा, तेल , चाय पत्ती, दाल,हल्दी, मिर्च, धनिया, नमक, साबुन और मास्क शामिल थे ।

5. मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत 09 सफाई कर्मचारियों को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (स्टेशन) मारवाड़ जंक्शन द्वारा रु.1100 -1100 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

*लिंच-सालचापरा-लिंच पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु लिंच-सालचापरा-लिंच पार्सल स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। पार्सल रेलसेवा दवाईयां, चिकित्सा उपकरण, खाद्य पदार्थ आदि की देश में आपूर्ति हेतु उपयोगी होगी साथ ही यह ई-कामर्स कम्पनियों के लिये भी उपयोगी साबित होगी। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियां, राज्य सरकारो सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है।
लिंच-सालचापरा पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.04.2020 को लिंच से 18.00 बजे रवाना होकर दिनांक 12.04.2020 को 19.00 बजे सालचापरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार सालचापरा-लिंच पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.04.20 को सालचापरा से 19.00 बजे रवाना होकर दिनांक 16.04.2020 को 20.00 बजे लिंच पहुॅचेगी।
पार्सल स्पेशल रेलसेवा का पालनपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, अचनेरा, आगरा फोर्ट, टुण्डला, कानपुर , प्रयागराज , प. दीनदयाल उपाध्याय, पटना , सोनपुर, कटिहार, न्यू जलपाईगुड्डी, न्यू बोनगाईगांव , चांगसारी , न्यू गौहावटी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

अजमेर में लिंच-सालचापरा पार्सल स्पेशल रेलसेवा का दिनांक 10.04.2020 को 4.30 बजे आगमन और 5.00 बजे प्रस्थान होगा इसी प्रकार सालचापरा-लिंच पार्सल स्पेशल रेलसेवा का अजमेर में दिनाँक 16.04.2020 को आगमन 09.30 बजे और प्रस्थान 10.00 बजे होगा।
उपरोक्त रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है।

error: Content is protected !!