सुख का पता नही लोगो के दुख का साथी है विधायक मेवाराम जैन

बाडमेर पूरा देश ही नही विश्व आज कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा
है।।इस संकटकाल में लोगो के बीच सेवाभावी लोग अपनेपन और मददगार के रूप
में खड़े है।।बाडमेर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए
लॉक डाउन के दौरान वैसे तो बहुत से लोग सेवाभावी के रूप में सामने आए मगर
एक शख्श को जिले में जब जब आपदा आई लोगो का मददगार बनते
देखा।।जनप्रतिनिधि जिले में बहुत से विधायक, सांसद,मंत्री,केंद्रीय
मंत्री,जिला प्रमुख,आदि आदि।।इस कोरोना संकटकाल में इनका योगदान जनता तय
कर सकती है।इसके विपरीत बाडमेर विधायक मेवाराम जैन हमेशा आपदा के वक़्त
बाडमेर की जनता के साथ मददगार के रूप में खड़े रहे।।में उनके गुणगान नहीं
कर रहा।।उनकी अच्छाईयों की बात कर रहा हूँ।।एक इंसान के रूप में मेवाराम
जैन श्रेष्ठ है।।उनमें मानवता कूट कूट भरी है।इंसानियत के देवता है
।जरूरतमंद लोगों के लिए लाठी के सहारे जैसे हैं।।भीषण अकाल के वक़्त उनके
द्वारा जिले के लोगो के लिए वरदान बने।प्राणी मित्र संस्था के माध्यम से
पशु शिविरों का संचालन कर जिले भर कर पशु पालकों को राहत प्रदान
की।।लाखों गायों के रक्षक बने।।बाडमेर में आई बाढ़ के दौरान भी मेवाराम
जैन ने लोगो के साथ कंधे से कंधा मिला दुख में उनके आंखों के आंसू
पोंछे।।कवास, मलवा,सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री से
लेकर उनके लिए आवश्यक मदद की।मेवाराम जैन बाडमेर की जनता के लिए हमेशा
वरदान साबित हुए।।लोगो के सुख दुख में परिवार के सदस्य की तरह शरीक होकर
अपनेपन का अहसास दिलाते है।।राजनीति के क्षेत्र में चाहे वो कुछ भी हो
मगर एक इंसान के रूप में मानवता उनमें कूट कूट कर भरी है। कोरोना वायरस
के चलते लॉक डाउन के पहले दिन से जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा
मिलाकर न केवल सहयोग कर रहे थे हल्की भामाशाहों को भी सहयोग के लिए
प्रेरित कर लोगो के मददगार बने।।बाडमेर जिला प्रशासन को मेवाराम जैन के
सहयोग का बड़ा सहारा मिला कोरोना संक्रमण से मुकाबला करने तथा लॉक डाउन के
दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन और खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने
में।।यही सच है कि विधायक मेवाराम जैन बाडमेर की जनता पर जब जब आपदा आई
मेवाराम जैन सच्चे सेवक के रूप में उनके साथ खड़े रहकर अपना मानव धर्म
निभाया।।*

बाड़मेर मेरा परिवार हैं,इनसे अपणायत हैं,इनके सुख दुःख में काम आना मेरा
फर्ज हैं,जनता के दुःख में हमेशा उनके साथ खड़ा हूँ,जनता को किसी की तकलीफ
न हो मेरा कर्तव्य हैं ,मानवता के नाते लोगो की बिना किसी राजनितिक
भेदभाव के सेवा करता आया हूँ ,चाहे अकाल हो या बाढ़ आपदा अपनों के साथ
खड़ा मिलूंगा ,मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर

chandan singh bhati
7597450029

error: Content is protected !!