बने कोरोना वायरस से बचाव के कला जागरूक योद्धा ऑनलाइन मंच

पूरे देश मे लॉकडाउन है और कोरोना से बचने व इसकी चैन तोड़ने के लिये लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है। इसी उद्देश्य को ध्यान मे रखते हुये भारतीय संस्कृति युवा मोर्चा व शहर के दो कलाकार मित्रो की जोड़ी सीमान्त ज्योतियाना (मल्टीपर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर) व हेमन्त धवल (इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर) के संयुक्त तत्वाधान मे विद्यार्थियों व समाज मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से “बने कोरोना वायरस से बचाव के कला जागरूक योद्धा” ऑनलाइन निःशुल्क ड्राइंग /पेंटिंग मंच की शुरुआत की है। इसमें विद्यार्थि एवं कलाकार अपनी कला के माध्यम से लोगो को जागरूक करने वाली पेंटिंग्स की ऑनलाइन प्रविष्टियां भेज रहे हैं। इस ऑनलाइन मंच मे ना केवल अजमेर ,अपितु जयपुर, भोपाल, नाथद्वारा, डीडवाना, मुबंई, रुड़की, कुचामन सिटी, कोटा के कला विद्यार्थि एवं कलाकार अपनी कलाकृति भेज रहे है। अधिक जानकारी देते हुये कार्यक्रम के निर्देशक हेमन्त धवल व सीमान्त ज्योतियाना ने बताया कि विद्यार्थियों एवं कलाकारों की बढ़ती हुई रुचि को देखते हुये इस मंच पर प्रविष्टिया भेजने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल से बड़ा कर 15 अप्रैल 2020 कर दी गई है। इस कार्यक्रम मे डॉ ऋतु शिल्पी (चित्रकला सहायक आचार्य, दयानंद कॉलेज अजमेर), डॉ पवन कुमार जांगिड़ ( सहायक आचार्य चित्रकला ,रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय कॉलेज, किशनगढ़), संगमानंद (श्री पाबु जी धाम आर्ट गैलरी व गुरु लेखनी मासिक पत्रिका, चूरू के सम्पादक) तथा अभ्यास आर्ट हब अजमेर (अजमेर) अपना सहयोग दे रहे है। समय एवं परिस्थितियों को देखते हुए कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है।

error: Content is protected !!