अग्रवाल समाज अजमेर ने एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये का चेक

अजमेर 10 अप्रैल ( ) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न हुई परिस्थिति से निपटने के लिए अग्रवाल समाज अजमेर की और से कोरोना रिलीफ फंड अजमेर में जिला कलेक्टर अजमेर श्री विश्वमोहन शर्मा को रुपये 1,11,111/- (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये) का चेक भेंट किया।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने जिला कलेक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा को चेक भेंट कर निवेदन किया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए अजमेर में आवश्यकतानुसार इस राशी का सदुपयोग करें।
जिला कलेक्टर को चेक के साथ सौंपे पत्र में अग्रवाल ने लिखा है कि हालांकि अग्रकुल प्रवर्तक श्री अग्रसेन महाराज के सिद्धांतों एवम उनके बताए मार्गों पर चलकर अजमेर में अग्रवाल समाज के कई भामाशाह व दानदाता भोजन पैकिट, रसद सामग्री आदि के माध्यम से सेवा कार्य कर रहे हैं तथा अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से भी समाज के सहयोगियों के सौजन्य से जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन 200 भोजन पैकिट वितरित किये जा रहे हैं फिर भी हमने अजमेर के अग्रवाल बन्धुओं से अपील कर कोरोना रिलीफ फण्ड में सहयोग राशी जमा कराने का आग्रह किया था समाज के कई प्रमुख महानुभावों ने सीधे ही प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड व मुख्यमंत्री रिलीफ फण्ड में भी सहयोग राशी जमा कराई है फिर भी अजमेर के 51 अग्रवाल बन्धुओं ने 501/- रुपये से 11,100/- रुपये तक सहयोग राशी देकर 1,11,111/- रुपये एकत्रित किये हैं जिसकी सूची भी इस पत्र के साथ सलंग्न की गयी है।
जिला कलेक्टर कोरोना रिलीफ फंड में दी गई एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये की राशी में सहयोग करने वालों में मुख्य रूप से श्री गिरधारीलाल मंगल, श्री संजीव गुप्ता, उमेशचंद गुप्ता, रमेशचंद अग्रवाल, एडवोकेट रोहित अग्रवाल, अजय गुप्ता, बेनीगोपाल बबना, डॉ जे के गर्ग, श्रीमती विनोद गर्ग, शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, विनय गुप्ता, रामचरण बंसल, अशोक गोयल, आर एस अग्रवाल, हनुमान श्रीया, राजकुमार गर्ग, बी पी मित्तल, श्रीमती राधिका अग्रवाल, राजेश गर्ग, अशोक पंसारी, सुरेश गर्ग, रमेशचंद मित्तल, कैलाश चन्द अग्रवाल, श्रीमती प्रतिभा जिंदल, प्रकाश नारायण अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल, अनिल सिंहल, वी के गर्ग, राजेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, दिनेश चंद तायल, महेन्द्र जैन मित्तल, पी डी अग्रवाल, नरेन्द्र मंगल, नरेश अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, नरेन्द्र अग्रवाल, अशोक गोयल, अनिलकुमार मित्तल, राजेश गुप्ता, रतनलाल ऐरन, सीताराम गर्ग, महेश गुप्ता, विशम्भर दयाल गुप्ता, बुद्धि प्रकाश अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल व अगमप्रसाद मित्तल आदि 51 अग्र बंधु शामिल हैं जिनसे 11,100 रुपये से 501 रुपये तक कि सहयोग राशी लेकर 1,11,111 रुपये एकत्रित किये।
अग्रवाल ने बताया कि 3 अप्रैल से प्रतिदिन दिए जा रहे भोजन पैकिट में मुख्य रूप से शैलेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, गोविंद नारायण कुचिल्या, गोविंद नारायण अग्रवाल, डॉ जे के गर्ग, बद्रीप्रसाद सिंहल, सीताराम गर्ग, सूरजनारायण गर्ग, विनोद अग्रवाल, श्री गोपाल अत्तार तथा अग्रवाल समाज महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती शशी अग्रवाल व महासचिव श्रीमती अनिता बंसल सहित श्रीमती कमला देवी अग्रवाल व श्रीमती विनोद अग्रवाल आदि का सहयोग मिल रहा है।

शैलेन्द्र अग्रवाल प्रवीण अग्रवाल
अध्यक्ष महासचिव
9414280962 9530254798
7891884488 8118831708
*अग्रवाल समाज अजमेर*

error: Content is protected !!